सड़क हादसे में पूर्व मंत्री गिर्राज डंडौतिया घायल , शादी से लौटते समय हुआ हादसा, दिल्ली किया रेफर
मुरैना में एक सड़क हादसे में पूर्व मंत्री गिर्राज डंडौतिया घायल हो गए। उनकी स्कार्पियो कार और बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घायल पूर्व मंत्री को दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन मुरैना जिला अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिली। ग्वालियर से एंबुलेंस बुलानी पड़ी और ढाई घंटे इंतजार के बाद वे दिल्ली रवाना हो सके।

मुरैना में एक तेज रफ्तार यात्री बस ने पूर्व राज्य मंत्री और दिमनी से विधायक रहे गिर्राज दंडोतिया की कार को टक्कर मार दी। हादसे में उनके पैर की हड्डी दो-तीन जगह से टूट गई। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर किया है।
घटना के बाद एसडीएम भूपेंद्र सिंह का कहना है कि पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया का एक्सीडेंट हो गया था। उनका प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन एक पैर में दो जगह फैक्चर होने के चलते दिल्ली रेफर किया जा रहा है। जहां तक एंबुलेंस के पहुंचने की बात है तो एक एक्सीडेंट हो गया था, जिस वजह से एंबुलेंस समय पर नहीं आई। फिलहाल, अरेंज कर ली गई है और जिला अस्पताल की एंबुलेंस की बात है तो वह भी हम दिखाते हैं।
शादी समारोह से लौट रहे थे गिर्राज दंडोतिया
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनवारीलाल धाकड़ के शादी समारोह में शामिल होने गए थे, वे शादी से लौटकर मुरैना की ओर जा रहे थे। इस दौरान कैलारस थाना क्षेत्र के तोरका गांव के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दंडोतिया को गंभीर चोटें आईं। इस हादसे में सुरक्षागार्ड भी घायल हो गया।
सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे दंडोतिया
गिर्राज दंडोतिया साल 2018 में कांग्रेस से दिमनी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्हें कृषि राज्यमंत्री का दर्जा मिला था। हालांकि, उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।