BJP विधायक की बस ने परिवार को कुचला,मोबाइल पर बात करते बस ड्राइवर ने ली 4 जानें :इंदौर में दंपती और दो बेटों की मौत
ट्रक हादसे का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है कि विधायक गोलू शुक्ला की बस ने पति-पत्नी और दो बच्चों की जान ले ली। चालक रौंदने के बाद बस छोड़कर फरार हो गया। हादसे में घायल एक मासूम ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार टक्कर मारने वाली बस विधायक गोलू शुक्ला की है। बस के पीछे भी गोलू लिखा है। टक्कर के बाद चालक और हेल्पर बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे। हादसे में घायल एक मासूम की हालत गंभीर थी, लेकिन गुरुवार सुबह उसकी भी मौत हो गई
इंदौर-उज्जैन रोड पर निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को कुचल दिया। माता-पिता और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बेटे ने अरविंदो अस्पताल के आईसीयू में दम तोड़ा। महू एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक, बस शुक्ला ब्रदर्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के ऑफिस से ऑपरेट होती है।
हादसे के बाद ड्राइवर और हेल्पर भाग निकले। मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। बस के कांच फोड़ दिए और आग लगाने की कोशिश की।
एडिशनल एसपी द्विवेदी ने बताया कि हादसा ओवर स्पीड के चलते हुआ है। बस ने बाइक को सामने की तरफ से टक्कर मारी है। जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय एक तरफ का रोड ही चालू था।
मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था ड्राइवर पुलिस जांच में सामने आया है कि ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार से बस चला रहा था। यात्रियों ने ड्राइवर को स्पीड कम करने के लिए टोका भी था, लेकिन उसने स्पीड कम नहीं की।
विधायक ने कहा- बस खड़ी थी, पीछे से टकराई बाइक विधायक गोलू शुक्ला ने दैनिक भास्कर को बताया कि बस खड़ी हुई थी, उसमें सवारी भी नहीं थी। बाइक उससे पीछे से आकर टकराई। रात को बारिश तेज हो रही थी, इस कारण संभव है कि बाइक सवार बस को देख नहीं पाए होंगे।
भांजा बोला- बस ने बाइक को सामने से टक्कर मारी महेंद्र सोलंकी के भांजे उमेश गौर ने पुलिस को बताया- मामा महेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल आगे थी। मैं अपनी बाइक पर उनके पीछे चल रहा था। रिंगनोदिया के पास बस ने मामा की गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। इससे वे सभी बाइक से नीचे गिर गए।
हमने एम्बुलेंस से सभी को अरविंदो अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने मामा-मामी और जिगर को मृत घोषित कर दिया। तेजस को आईसीयू में भर्ती किया गया।
चाय की दुकान से परिवार पालते थे महेंद्र सोलंकी इंदौर में तीन इमली इलाके में रहने वाले महेंद्र सोलंकी चाय की दुकान चलाते थे। वे बुधवार को परिवार समेत साईं विहार कॉलोनी में रहने वाले बड़े भाई बाबू सिंह सोलंकी से मिलने गए थे। बाबूसिंह भोपाल में थे। लौटने में देरी हो गई। उनसे मिलने के बाद महेंद्र और उनका परिवार अपने घर के लिए निकला।
बाबूसिंह ने तेज बारिश का हवाला देते हुए महेंद्र को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन सुबह जिगर की परीक्षा होने से वे घर के लिए निकल पड़े। करीब एक घंटे बाद भी घर पहुंचने की खबर नहीं आई तो बाबूसिंह की बेटी ने कॉल लगाया। तब हादसे की जानकारी मिली।
कैसे हुआ हादसा
बाणगंगा टीआई सियाराम सिंह गुर्जर के मुताबिक, घटना धरमपुरी के पास रिंगनोदिया गांव की है। बस ने बाइक को सामने से टक्कर मारी। बाइक पर महेंद्र सोलंकी, उनकी पत्नी जयश्री सोलंकी, बेटे जिगर (15) और तेजस (10) सवार थे। महेंद्र, जयश्री और जिगर की मौके पर मौत हो गई। घायल तेजस ने अरविंदो अस्पताल के आईसीयू में दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि बस चालक मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। यात्रियों ने उसे कई बार स्पीड कम करने के लिए टोका, लेकिन उसने अनसुनी कर दी।