राहुल गांधी के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार, कहा – कांग्रेस झूठ और फरेब की राजनीति कर रही है
मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर झूठ व फरेब की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “वोट चोरी” जैसे शब्दों से लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम किया जा रहा है। 1952 में डॉ. अंबेडकर को हराने के कांग्रेस के कथित षड्यंत्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार चुनाव आयोग पर आरोप लगाती है लेकिन सबूत पेश नहीं करती। सारंग ने राहुल गांधी को सर्जिकल स्ट्राइक और अन्य मुद्दों पर देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए की जीत तय है, इसी डर से कांग्रेस ऐसे बयान दे रही है।

विश्वास सारंग बोले – कांग्रेस “वोट चोरी” शब्द से लोकतंत्र को बदनाम कर रही
1952 में डॉ. अंबेडकर को हराने का कांग्रेस पर लगाया आरोप
राहुल गांधी पर देश की छवि खराब करने और अर्बन नक्सल जैसी हरकतों का आरोप
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत तय, कांग्रेस डर से फैला रही अफवाहें
भोपाल। केंद्रीय मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों से कांग्रेस विपक्षी दल और राहुल गांधी झूठ व फरेब की राजनीति को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
सारंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस टीम बनाकर “वोट चोरी” जैसे सेंसेशनल शब्दों का इस्तेमाल कर लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने जब भी सरकार चलाई, लोकतंत्र को चोट पहुंचाई।
मंत्री ने 1952 का उदाहरण देते हुए कहा, “कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को हराने का षड्यंत्र किया और 74 हजार से अधिक वोट खारिज करवाए, जबकि अंबेडकर मात्र 14 हजार वोटों से हारे थे। इसके खिलाफ उन्होंने याचिका भी दायर की थी।”
सारंग ने कहा कि कांग्रेस को बार-बार जनता नकार रही है, फिर भी वह अपनी हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ती है। “अगर चुनाव आयोग गड़बड़ी करता, तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव जीत पाते? उनकी सरकारें बन पाती?” उन्होंने सवाल किया।
उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कांग्रेस सरकार में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित मंत्री को हटा दिया गया और सफाई तक देने का मौका नहीं मिला।
सारंग ने राहुल गांधी को “अर्बन नक्सल जैसी हरकतें करने वाला” बताते हुए कहा कि वह सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाकर देश का मानहानि कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “जब पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा था, तब भी राहुल गांधी ने प्रश्नचिन्ह खड़े किए।”
मंत्री ने कांग्रेस को सलाह दी कि वह अपने नेता और नीतियों पर विचार करे और “वोट चोरी” जैसे शब्दों से नकारात्मक राजनीति न करे। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए की जीत तय है, इसी डर से कांग्रेस इस तरह के आरोप लगा रही है।