लाड़ली बहनों ने खून से पत्र लिखकर सीएम से कहा- हर माह 1250 रुपए नहीं, हमें हमारा हक चाहिए
भोपाल में शिक्षक भर्ती वर्ग-1 के वेटिंग अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर गुहार लगाई हैं। दमोह और इंदौर से आए इन अभ्यर्थियों ने इंजेक्शन से खून निकालकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है।

मोहन भैया, लाड़ली बहनों की पीड़ा समझिए, हमारे हक के लिए कुछ करिए
Ladli Behna – मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों ने अपने खून से सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम से कहा कि हमें हर माह 1250 रुपए नहीं, हमारा हक चाहिए। ये लाड़ली बहनें वे हैं जोकि शिक्षक भर्ती वर्ग-1 की वेटिंग उम्मीदवार हैं। प्रदेशभर से भोपाल आईं इन बहनों ने अपनी तुरंत नियुक्ति की मांग की। वेटिंग उम्मीदवारों में बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं शामिल हैं जिन्हें लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। इससे पहले महिलाओं सहित वेटिंग उम्मीदवार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं और अपनी मांग के समर्थन में बाल भी कटवा चुके हैं। उम्मीदवारों का आरोप है कि चुने जाने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही।
शिक्षक भर्ती 2023 में कुल 8720 पदों पर भर्ती होनी थी। शिक्षा विभाग ने इनमें से 5053 पदों पर नियुक्तियां की जबकि 2901 पद अभी खाली हैं। इस बीच दिसंबर 2024 में शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के मिलाकर करीब 60 हजार टीचर्स के पद स्वीकृत किए। वेटिंग उम्मीदवारों का कहना है कि हजारों नए पद स्वीकृत किए जा रहे हैं लेकिन हमें नजर अंदाज किया जा रहा है।
दमोह और इंदौर की महिला उम्मीदवारों ने अपने खून से पत्र लिखकर नियुक्ति की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखने के लिए महिला उम्मीदवारों ने इंजेक्शन से खून निकाला।
पद वृद्धि कर दीजिए…
पत्र में महिला उम्मीदवारों ने लिखा-
यह पत्र एक लाड़ली बहना अपनी सीएम मोहन भैया को लिख रही है। मोहन भैया, वर्ग-1 (2023) में पद वृद्धि कर दीजिए…
लाड़ली बहनों की पीड़ा समझिए, हमारे हक के लिए कुछ करिए। “हम लाड़ली बहनें हैं, लेकिन हमें सहायता नहीं, हमारा अधिकार चाहिए।”