I LOVE PIG, पोस्टर से मचा बवाल, सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज :कलेक्टर चौराहे के पास लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय, पुलिस कर रही जांच
इंदौर में एक विवादित पोस्टर को लेकर राजनीति गरमा गई है. शहर के कलेक्टर चौराहे पर किसी ने I LOVE PIG सेव एनिमल का पोस्टर लगा दिया है. इस पोस्टर पर सुअर का फोटो भी लगा था. कांग्रेस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने और पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

कलेक्टर चौराहे पर लगे पोस्टर को आपत्तिजनक बताते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया. इस दौरान फोर्स को भी लगाना पड़ा.
इंदौर। शहर की सांप्रदायिक फिजा को फिर से गरमाने वाले एक नए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर के बाद अब कलेक्ट्रेट चौराहे पर ‘आई लव पिग’ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने से हंगामा मच गया। मुस्लिम समाज ने इन्हें जानबूझकर लगाए गए विवादित पोस्टर बताते हुए कड़ी नारेबाजी की और तत्काल एफआईआर की मांग की। बड़ी संख्या में लोग चौराहे पर जमा हो गए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी पड़ी।
बता दें कि इंदौर के कलेक्टर चौराहे पर एक पोस्टर किसी ने लगा दिया। जिस पर I LOVE PIG MUMMU SAVE ANIMALS लिखा हुआ है। साथ में पिग का फोटो भी लगा है। हालांकि इस पोस्टर को वहां से हटा दिया गया है। मगर यह पोस्टर चर्चा का विषय बन चुका है।
मामले की कर रहे जांच
मामले में एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पोस्टरों लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह द्वारा पहले ही ऐसे लेकर आदेश जारी किया जा चुका है। जिसके तहत कार्रवाई की जाएगी। ये जो पोस्टर लगा है इसमें पता लगाया जा रहा है कि किस व्यक्ति ने और किस उद्देश्य से पोस्टर लगाया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस को दर्ज करना चाहिए FIR
इस मामले में कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने कहा कि इंदौर में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र किया जा रहा है। सीतला माता बाजार के प्रकरण के बाद अभी कुछ ऐसे पोस्टर लगाए गए है जिससे की तनाव पैदा हो सकता है। सरकार को तत्काल मामले में संज्ञान लेना चाहिए और पुलिस को FIR दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज चेक कर लगाने वालों को तुरंत पकड़ना चाहिए। इन लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई होना चाहिए।
मामले में विधायक उषा ठाकुर से जब सवाल किया गया तो विधायक ने कहा कि जो स्वतंत्रता कि अभिव्यक्ति है उसका सदुपयोग-दुरुपयोग करते रहते है, ये सभी उसी का परिणाम है।