CM मोहन यादव के छोटे बेटे की सगाई, सादे समारोह में हुई रिंग सेरेमनी , मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हुआ समारोह

भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सुपुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई डॉ. इशिता से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। समारोह में मंत्रीगण, अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। नवयुगल ने अंगूठी पहनाकर नए जीवन की शुरुआत की।

CM मोहन यादव के छोटे बेटे की सगाई, सादे समारोह में हुई रिंग सेरेमनी , मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हुआ समारोह

सगाई समारोह में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार, राज्य सरकार के मंत्रीगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। पूजन के बाद दोनों ने अंगूठी पहनाकर जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की। डॉक्टर अभिमन्यु एक प्रतिभाशाली चिकित्सक एवं सक्रिय समाजसेवी हैं, वहीं डॉ. इशिता भी चिकित्सा क्षेत्र में सेवाएं दे रही हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे सुपुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई एक सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय समारोह में संपन्न हुई। यह शुभ अवसर भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किया गया, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी परिजनों एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।

सगाई में छाया पारिवारिक भावनाओं का रंग

डॉ. अभिमन्यु यादव, जो मास्टर्स इन सर्जरी (MS) कर चुके हैं, एक योग्य चिकित्सक एवं समाजसेवी के रूप में पहचाने जाते हैं। वहीं उनकी जीवनसंगिनी बनने जा रहीं डॉ. इशिता, खरगोन जिले के सेल्दा गांव निवासी श्री दिनेश यादव (पटेल) की सुपुत्री हैं। डॉ. इशिता भी MBBS कर चुकी हैं और चिकित्सा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

सादगी से सम्पन्न हुआ सगाई समारोह

इस शुभ अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों और मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अनुष्ठान संपन्न किया गया, जिसके बाद नवयुगल ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर अपने नए जीवन अध्याय की शुरुआत की। समारोह में केवल परिवार के सदस्य, नजदीकी रिश्तेदार और कुछ विशिष्ट मेहमान ही शामिल हुए, जिससे यह अवसर निजी और आत्मीय बना रहा।

राजनीतिक और प्रशासनिक जगत की उपस्थिति

सगाई समारोह की गरिमा तब और बढ़ गई जब राज्य सरकार के कई मंत्रीगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित हुए और नवदंपति को शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया।