केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की गाड़ियां टकराईं, SDOP घायल,अचानक ब्रेक लगने से हादसा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की गाड़ियां संतुलन बिगड़ने से आपस में ही टकरा गईं। बताया जाता है कि एसडीओपी, तहसीलदार और मुंगावली विधायक की गाड़ियां आपस में भिड़ी हैं। बताया जा रहा है कि स्वागत के लिए रुकने की वजह से अचानक ब्रेक लगाई, जिससे यह हादसा हुआ।

केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की गाड़ियां टकराईं, SDOP घायल,अचानक ब्रेक लगने से हादसा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की कारें अचानक अनियंत्रित होकर टकरा गईं। इस घटना में अशोकनगर एसडीओपी विवेक शर्मा  घायल हुए हैं। जबकि, काफिले की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में शामिल तीन गाड़ियां अशोकनगर में आपस में टकरा गईं। यह घटना शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे गुना रोड स्थित जीके मैरिज गार्डन के पास हुई। हादसे में अशोकनगर एसडीओपी विवेक शर्मा सहित कुछ अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, सिंधिया के काफिले के पीछे चल रही गाड़ियों में से एक फॉरच्यूनर में अशोकनगर एसडीओपी की गाड़ी टकरा गई। इसके ठीक पीछे आ रही अशोकनगर तहसीलदार भारतेंदु यादव की गाड़ी भी इन वाहनों से भिड़ गई।

घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया हादसे के बाद सिंधिया का मुख्य काफिला आगे बढ़ता रहा। घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया गया। वाहनों को आगे और पीछे से नुकसान पहुंचा है। यह टक्कर सिंधिया के स्वागत के लिए खड़े कुछ लोगों के कारण अचानक ब्रेक लगाने से हुई।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चंदेरी में टेंट सिटी का शुभारंभ करने के बाद गुना लौट रहे थे। उनकी गाड़ियां कारकेड में चल रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।