CM मोहन यादव का दावा,बिहार में 100 फिसदी बनेगी NDA की सरकार,राहुल-ममता और तेजस्वी पर जमकर साधा निशाना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार के पटना की दिघा विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनावी माहौल एनडीए की जीत की इबारत लिख रहा है और यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नीतीश कुमार की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के कारण है.

CM मोहन यादव का दावा,बिहार में 100 फिसदी बनेगी NDA की सरकार,राहुल-ममता और तेजस्वी पर जमकर साधा निशाना

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देश में आज 56 इंच वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है. उनके मार्गदर्शन में अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बना है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर देश में एक चीटी तक नहीं मरी. शांति से सब हो गया.

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर हमला किया. इसके साथ ही राहुल गांधी के छठ के अपमान वाले मुद्दे को जीवंत रखने की कोशिश करते हुए जमकर प्रहार किया.

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “दूसरी ओर, बिहार में एक ही परिवार के नेता चुनाव लड़ रहे हैं. जिनकी दादी ने आपातकाल लागू कर लोकतंत्र का गला घोटा था, उनकी वाणी पर नियंत्रण नहीं है, पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं. नादान नेता प्रतिपक्ष ने ऐसी भाषा बोली, जिससे हर कोई शर्मसार हो जाए. वे बिहार में आकर छठी मैया का अपमान करते हैं. प. बंगाल की मुख्यमंत्री बिहार के लोगों को अपराधी बताती हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार को छोटा-मोटा राज्य बताते हैं. ऐसी भाषा बोलने वालों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है. आप लोग 6 नवंबर को कमल का बटन दबाकर इन्हें सबक सिखाएं.”

मध्य प्रदेश और बिहार का ऐतिहासिक रिश्ता 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश और बिहार का रिश्ता ऐतिहासिक है. सम्राट अशोक के काल में दो महाजनपद हुआ करते थे, उनमें से एक उज्जैन है. सम्राट अशोक ने 10 वर्षों तक युवराज के रूप में उज्जैन में राजकाज का अनुभव लिया और जब यहां आकर सम्राट बने तो सुशासन का नया इतिहास लिख दिया, जिसे सारी दुनिया याद करती है. हमारी राष्ट्रीय मुद्रा में अंकित अशोक चिह्न हमें उस दौर की याद दिलाता है. राजा भोज के काल में भी बिहार और मध्यप्रदेश के संबंध रहे हैं. जिन भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की, उन्होंने अपने पुत्र सांब के माध्यम से बिहार में सूर्य मंदिर का निर्माण कराया था.

कांग्रेसी किस मुंह से चुनाव लड़ रहे"

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक के बाद एक धार्मिक पर्यटन के केंद्र बनते जा रहे हैं। कभी कोई कल्पना कर सकता है कि भगवान राम-कृष्ण के देश में उनका ही विरोध होगा। कांग्रेसी किस मुंह से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेसियों ने तो सवाल किया कि इसका क्या प्रमाण है कि भगवान राम कहां पैदा हुए। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर भगवान राम पर प्रश्न खड़े किए। माता सीता ने बिहार में जन्म लेकर राम राज्य की स्थापना की। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीता माता के जन्म स्थान को भी भव्य तीर्थ स्थल बना रहे हैं। कांग्रेस और उनके साथियों की इतनी सरकारें रहीं, लेकिन किसी ने इस ओर नहीं सोचा।

नामदारों ने सुप्रीम कोर्ट तक को कठपुतली बनाया’

उन्होंने आगे कहा, ‘पूरे देश के अंदर, कोई हाईकोर्ट से निर्णय आता है कि वो प्रधानमंत्री उस चुनाव में अयोग्य घोषित हैं तो देश में आपातकाल लगा देते हैं. ये घर से सरकार चलाना नहीं हुआ तो क्या हुआ. अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये कांग्रेस ने हमेशा सुप्रीम कोर्ट और ज्यूडिशरी हो, आम प्रशासन हो या आम जनता… सबको कठपुतली बनाकर रखा. वो राजा महाराजा की तरह व्यवहार करते रहे, इसलिये इसको पीएम मोदी के शब्दों में नामदार और आमदार खासदार की लड़ाई बताया है.’

अलग तरीके से काम कर रही मोदी सरकार 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज अगर भगवान राम अयोध्या में माता सरयू के किनारे मुस्कुरा रहे है तो यह लीला ऐसे ही नहीं हुई है. यह काम सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नहीं होना था, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने तो तीन तलाक के मामले में भी फैसला दिया था, लेकिन क्या हुआ? कांग्रेस की सरकार ने पूरा फैसला पलट दिया था और सुप्रीम कोर्ट का निर्णय धरा रह गया.

देश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है. उनके मार्गदर्शन में अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बना है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर देश में एक चीटी तक नहीं मरी. शांति से सब हो गया. यह हमारा सरकार चलाने का तरीका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में उज्जैन में बाबा महाकाल के महालोक का शुभारंभ हुआ, वे सनातन संस्कृति के सबसे बड़े रक्षक हैं. जल्द ही यमुना के किनारे मथुरा में कृष्ण-कन्हैया का भी तीर्थ बनेगा.

100 फीसदी बिहार में एनडीए की सरकार

उन्होंने कहा, ‘आमदार माननीय पीएम हैं, आम परिवार से निकलकर आते हैं जिनके परिवार से कोई सांसद विधायक नहीं है. हमारे जैसे कार्यकर्ता हैं जिनके परिवार से कोई सांसद, विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री का सवाल ही नहीं उठता है. माननीय पीएम का आशीर्वाद और बीजेपी है, जिसमें गरीब परिवारों से निकलकर इस पद तक पहुंचते हैं. हमारी पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देती, लेकिन कांग्रेस और उनके साथ वाले परिवारवाद के अलावा कोई बात नहीं करते. 100 फीसदी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.’