सीपी राधाकृष्णन बनेंगे नए उपराष्ट्रपति, मिले 452 वोट, पीएम मोदी ने दी बधाई
राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने कहा, “एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है… विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।”

उप राष्ट्रपति के चुनाव में 767 सांसदों ने मतदान किया था जिसमें 15 वोटों को अवैध करार दिया गया।
उप राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में NDA के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को जीत मिली है। राधाकृष्णन देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुने गए हैं। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 तथा विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने नतीजों की घोषणा की।
उप राष्ट्रपति के चुनाव में निर्वाचक मंडल के कुल 781 सदस्यों में से 767 (एक डाक मतपत्र समेत) ने मतदान किया था, जिसमें 15 वोट अवैध करार दिए गए। मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई सांसदों ने मतदान किया। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं तथा इसमें व्हिप जारी नहीं होता है।
भारत राष्ट्र समिति (4 राज्यसभा सांसद), बीजू जनता दल (7 राज्यसभा सांसद) और शिरोमणि अकाली दल (1 लोकसभा और 2 राज्यसभा सांसद) ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को इस्तीफा देने की वजह से कराया गया।
एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास के बाहर जश्न शुरू हो गया है।