नेताओं द्वारा सरकारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करना गंभीर बात : इंजी. दिवाकर सिंह

भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे आर्थिक अपराधियों को नियमों से हटकर कर्ज दिलाए गए और ऐसे कानून नहीं बनाए गए कि वे देश से बाहर न जा सकें। जनता अब किसी भी तरह की आर्थिक लूट या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करना चाहती और बिहार के हालिया जनादेश ने इसे स्पष्ट कर दिया है।

नेताओं द्वारा सरकारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करना गंभीर बात : इंजी. दिवाकर सिंह

नेताओं की सुरक्षा अनदेखी पर दिवाकर सिंह का सवाल, भ्रष्टाचार के मामलों में कठोर कार्रवाई की मांग

भोपाल।*राष्ट्रीय श्री जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर दिवाकर सिंह ने कहा है कि देश में कुछ राजनीतिक परिवारों एवं नेताओं द्वारा सरकारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करना गंभीर चिंता का विषय है। इंजी.  सिंह ने कहा कि यह अत्यंत आश्चर्यजनक है कि ये नेता विदेश यात्राओं में बिना सुरक्षा संकोच के जा सकते हैं, लेकिन देश के भीतर सुरक्षा लेने से परहेज करते हैं। यदि वास्तव में उन्हें सुरक्षा संबंधी खतरा है, तो फिर दुबई और लंदन जैसे स्थानों पर बिना किसी भय के रहना कैसे संभव है, यह बड़ा प्रश्न है।
इंजी. श्री सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा भारत सरकार को यह सूचित किया जाना कि संबंधित व्यक्ति बार-बार सुरक्षा साथ ले जाने से इनकार करते हैं, अत्यंत गंभीर मामला है। ऐसी स्थिति में किसी भी घटना या दुर्घटना के लिए सुरक्षा एजेंसियों को दोषी ठहराना न्यायसंगत नहीं होगा।
राष्ट्रीय श्री जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि 6 दिसंबर को रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण में महत्वपूर्ण सुनवाई प्रस्तावित है, जिसमें गिरफ्तारी की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं 16 दिसंबर को नेशनल हेराल्ड केस का फैसला आने वाला है, जिसमें प्रमुख नेताओं पर सजा की आशंका जताई जा रही है। इन परिस्थितियों में परिवार के सदस्यों का विदेश में रहना अनेक सवाल खड़े करता है।

भ्रष्टाचार तथा दुरुपयोग पर सख्त कदम उठाएं:

पूर्ववर्ती सरकारों के समय विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे आर्थिक अपराधियों को भारी दबाव डालकर बैंकों से कर्ज दिलाए गए और ऐसे कानून नहीं बने कि वे ऋण न चुकाने की स्थिति में देश से बाहर न जा सकें। जब ये लोग विदेश भाग गए, तो बाद में उसी सरकार के नेता वर्तमान सरकार पर आरोप लगाने लगे। आज उनके प्रत्यर्पण में आ रही कठिनाइयाँ इन्हीं नीतिगत विफलताओं का परिणाम हैं।
इंजी. श्री सिंह ने कहा कि देश की जनता किसी भी प्रकार की आर्थिक लूट या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त करने के पक्ष में नहीं है। हाल ही में बिहार की जनता ने साफ संदेश दिया है कि स्वार्थपरक राजनीति की अब कोई जगह नहीं है। जनता ईमानदार नेतृत्व और सशक्त शासन चाहती है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय श्रीजनता पार्टी का स्पष्ट मत है कि सरकार को ऐसे मामलों में कठोर, निष्पक्ष और समयबद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति जनता का विश्वास है, और वह तभी सुरक्षित रहेगा जब भ्रष्टाचार तथा दुरुपयोग के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएँ।