रिश्तों पर कलंक: रीवा में पिता पर बेटी की सौदेबाज़ी का आरोप, इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही मां
मध्यप्रदेश से शर्मनाक सच: रीवा में पिता पर बेटी को बेचने का आरोप, न्याय की आस में मां
दिल दहला देने वाला आरोप: रीवा में पिता ने बेटी को बेचा? न्याय के लिए भटक रही पीड़ित मां
रीवा। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला जिले से सामने आया है। यहां एक मां ने अपने ही पति पर अपनी 18 वर्षीय बेटी को बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का दावा है कि उसका पति उसकी बेटी को घर से चुपचाप लेकर गायब हो गया है और उसे डर है कि उसने बेटी का सौदा कर दिया है।
आधी रात बेटी को लेकर फरार हुआ पिता
पीड़िता के अनुसार, 3 जनवरी की रात उसका पति समर बहादुर साकेत, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है, अचानक उनकी 18 साल की बेटी को साथ लेकर घर से निकल गया। जब महिला ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और छुरा लेकर दौड़ाया। जान के डर से महिला अपनी तीन अन्य बेटियों के साथ घर छोड़कर पड़ोसियों के यहां शरण लेने को मजबूर हो गई।
पहले भी बेटी को बेचने का आरोप
महिला का दावा है कि यह पहली घटना नहीं है। करीब पांच साल पहले भी आरोपी पति एक छोटी बेटी को “घुमाने” के बहाने घर से ले गया था, जिसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटी। तब से उस बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। महिला को पूरा यकीन है कि पति ने पहले भी अपनी ही बेटी को बेच दिया था और अब दूसरी बेटी के साथ भी वही किया है।
पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि जब वह शिकायत दर्ज कराने गढ़ थाना पहुंची, तो पुलिस ने उसकी मदद करने के बजाय उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। महिला के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज कर उसे थाने से भगा दिया और घंटों तक रिपोर्ट लिखने में टालमटोल की। बाद में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई, लेकिन आरोपी की तलाश के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पूरा मामला गढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीड़िता जब थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी बात सुनने के बजाय गाली-गलौज कर उसे भगा दिया। इसके बाद वह एसपी ऑफिस और आईजी कार्यालय के भी चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
अब सवाल यह है कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद पुलिस कार्रवाई से क्यों बच रही है? एक मां अपनी बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है और उसे केवल न्याय की उम्मीद है। देखना होगा कि प्रशासन इस संवेदनशील मामले में कब तक संज्ञान लेता है और पीड़िता को इंसाफ दिला पाता है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस