डिप्टी कलेक्टर की पत्नी ने खोली भ्रष्टाचार की पोल बोली- मेरे पति अय्याशी के लिए जाते हैं थाईलैंड-दुबई, बड़े शहरों में मकान, दुकान, बंगले

पति की रंगीन मिजाजी, प्रशासनिक पद पर रहते हुए ओहदे का दुरुपयोग, रिश्वतखोरी, बगैर अनुमति विदेश यात्राएं करना... ऐसे कई संगीन आरोप भोपाल में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर की पत्नी ने लगाए हैं. तबस्सुम बानो ने जनसुनवाई में अपने पति की करतूतें बताईं, तो अधिकारी भी हैरान रह गए. महिला ने अपने ही पति से खुद की जान का खतरा होने की बात भी कही.

डिप्टी कलेक्टर की पत्नी ने खोली भ्रष्टाचार की पोल बोली- मेरे पति अय्याशी के लिए जाते हैं थाईलैंड-दुबई, बड़े शहरों में मकान, दुकान, बंगले

महिला ने पति पर आरोप लगाया कि लोकायुक्त जांच में फंसे उनके पति ने भ्रष्टाचार से खूब माल कमाया और इसी पैसे के दम पर अय्याशी के लिए बिना अनुमति विदेश जाते हैं. साथ ही महिला ने पति पर हत्या की धमकी देने की भी शिकायत की है.

Corrupt Officer: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के भ्रष्टाचार और काली करतूतों की पोल खुद उसकी पत्नी ने कोल कर रख दी है. दरअसल, मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला ने भोपाल में अटैच डिप्टी कलेक्टर पति के खिलाफ गंभीर शिकायतें प्रशासन से की है.

महिला ने पति पर आरोप लगाया कि लोकायुक्त जांच में फंसे उनके पति ने भ्रष्टाचार से खूब माल कमाया और इसी पैसे के दम पर अय्याशी के लिए बिना अनुमति विदेश जाते हैं. साथ ही महिला ने पति पर हत्या की धमकी देने की भी शिकायत की है.

महिला बताई पति की ये कारिस्तानी

उत्तर प्रदेश स्थित जालौन निवासी तब्बसुम बानो मंगलवार को जनसुनवाई में एसडीएम एलएन गर्ग के सामने पहुंची. इस दौरान उन्होंने बताया कि भोपाल मुख्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद सिराज मंसूरी उनके पति हैं. मंसूरी पद का जमकर दुरुपयोग करते हैं. उन्होंने एसडीएम रहते खूब रुपये कमाए और रिश्तेदारों के नाम छिंदवाड़ा, इंदौर, जबलपुर में प्लॉट, मकान और लग्जरी वाहन खरीदे. इसके अलावा, मौज-मस्ती करने सरकार से बगैर अनुमति लिए इराक, दुबई व थाईलैंड ट्रिप पर गए.

पहले से चल रही लोकायुक्त जांच

डिप्टी कलेक्टर का होने पर अधिकारी पसोपेश में पड़ गए और कोई कार्रवाई नहीं की. बता दें कि मंसूरी करीब एक साल पहले उज्जैन में एसडीएम थे. यहां उन पर एक मस्जिद में 3 लाख रुपए दिलवाने के आरोप की लोकायुक्त ने जांच शुरू की, तो उनका भोपाल तबादला हो गया था.

नहीं हुई सुनवाई

तबस्सुम ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले वो पति मंसूरी की शिकायत इंदौर में जनसुनवाई के दौरान कर चुकी हैं. अब मंगलवार को उज्जैन में शिकायत करने गई, तो जिला पंचायत सीईओ ने एसडीएम और एसडीएम ने तहसीलदार के पास भेज दिया.

एसपी से शिकायत की सलाह देकर रवाना कर दिया

महिला का कहना है एक बार फिर से एसपी से शिकायत करने की बात कहकर मुझे लौटा दिया गया, जबकि मंसूरी के कार्यकाल और पासपोर्ट की ही जांच की जाए, तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. मामले में डिप्टी कलेक्टर मंसूरी से चर्चा का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया.

अवैध संबंध का पता चलने पर विवाद

तबस्सुम के अनुसार 2008 में जब मंसूरी तहसीलदार थे, तब उनकी शादी हुई और एक साल बाद बेटा हुआ. इसके बाद ट्रांसफर हुआ, तो हम परिवार से दूर दूसरे शहर रहने लगे. यहां मंसूरी की दूसरी महिलाओं से संबंध का पता चलने पर विवाद हुआ, तो मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे. इस दौरान पति मंसूरी ने दुबई, बैंकॉक और इराक गए. विदेश जाते समय ऑफिशियल सीम बंद कर उसी देश की सिम लेते थे और वापस लौटकर वह सिम तोड़ देते थे. तबस्सुम ने शिकायत से संबंधित फोटो वीडियो भी उपलब्ध कराए हैं.