ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तीखा हमला: बोले—एमपी को गड्ढे में डाला, अब कभी भर नहीं पाएंगे, खराब सड़कों में गड्ढों पर प्रदर्शन को लेकर बोले सिंधिया
ग्वालियर की सड़कों पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखा पलटवार किया है। सिंधिया ने कहा कि जिस मध्य प्रदेश को उन्होंने दशकों तक गड्ढे में रखा, उसकी भरपाई वे जीवन भर भी नहीं कर पाएंगे। प्रदेश को गर्त में धकेलने वाले अब प्रदर्शन कर रहे...
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के सड़कों को लेकर कर रहे प्रदर्शन पर तीखा वार किया है। बदहाली पर आईना दिखाया है।
ग्वालियर,सिंधिया ने ग्वालियर की खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतने सालों तक मध्य प्रदेश को गड्ढे में डाल दिया, जिसकी भरपाई वह जीवनभर भी नहीं कर पाएगी।
उन्होंने मध्य प्रदेश की वर्तमान स्थिति की तुलना 20-25 साल पहले की स्थिति से करते हुए कहा कि अब जमीन-आसमान का फर्क आ चुका है। सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में आए विशाल और क्रांतिकारी परिवर्तन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन देश की विकास और प्रगति में अपना संपूर्ण योगदान दे रहा है।
सिंधिया बोले- बड़े निवेश की संभावना
सिंधिया ने एमपी अभ्युदय समिट को लेकर कहा- देख लीजिए। 2000 करोड़ से ज्यादा के निवेश की घोषणाएं सिर्फ कागजों तक नहीं रहेंगी, बल्कि साकार रूप में पूरे प्रदेश के लिए होंगी। यह एक नया मध्य प्रदेश है। ऐसा मध्य प्रदेश, जो किसानों, नौजवानों और हर एक व्यक्ति के लिए विकास और प्रगति लाने वाला है।
मैं ग्वालियर की बात करूं, जहां आप खड़े हैं, अगर प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद नहीं होता तो एयरपोर्ट संभव नहीं हो पाता। सड़कों का भी इंतजाम हो रहा है। आपने देख लिया है कि पहली बार किसी जनसेवक ने पारदर्शिता के साथ काम किया है।
लाल, पीला और हरा सारे आंकड़े आपके सामने रखे गए हैं। उसमें वृद्धि भी हुई है, जिसकी जानकारी मैंने पिछली समीक्षा बैठक में आपके समक्ष रखी थी। यह समीक्षा बैठक लगातार चलती रहेगी।
ग्वालियर को नया रूप देने के लिए संकल्पित हैं
मैं और मोहन यादव जी मिलकर ग्वालियर को नया रूप देने के लिए संकल्पित हैं। ग्वालियर के विकास के लिए हम पीछे नहीं हटेंगे। ग्वालियर आईएसबीटी से बसों का संचालन न होने पर सिंधिया ने कहा कि वहां जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अभी वहां तक जाने के लिए लोगों को दिक्कतें होती हैं, लेकिन जल्द ही इस समस्या का भी समाधान होगा।
ग्वालियर को पीएम ई-बसों की अप्रैल में सौगात मिलेगी। आईएसबीटी अगले 25–30 वर्षों के विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। शहर से आईएसबीटी तक पहुंचाने के लिए लोगों को किराया देना होता है, इसलिए वहां तक पहुंचाने के लिए आवागमन की बेहतर व्यवस्था की जा रही है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस