त्यौहारों पर अमन-चैन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क, शांति समिति की बैठक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
उरई में चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, स्वच्छता, बिजली, और चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की गई। DM ने संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क निगरानी, सफाई व प्रकाश व्यवस्था और विभागों के बीच समन्वय पर जोर दिया। SP ने गश्त बढ़ाने, ड्रोन व सीसीटीवी निगरानी और विशेष पुलिस बल तैनात करने की बात कही। नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु उपस्थित रहे।

त्यौहारों पर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन सतर्क — शांति समिति की बैठक में DM-SP के निर्देश
उरई । आगामी त्यौहारों—चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी—के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शांति समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा सेवाओं और अन्य तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क निगरानी रखी जाए, सार्वजनिक स्थानों की सफाई व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र सक्रिय रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें और आमजन में भाईचारा एवं सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए सतत संवाद किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहारों पर गश्त को और तेज किया जाएगा, ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी तथा भीड़-नियंत्रण के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) योगेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) प्रेमचंद मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, जनपद के सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, चेयरमैन प्रतिनिधि जालौन पुनीत मित्तल, चेयरमैन प्रतिनिधि उरई विजय चौधरी, समाज सेवी लक्ष्मण दास बाबानी, विकास, चंद्र प्रकाश, गजराज, चंद्रपाल सिंह गुर्जर, सुरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, अलीम सर, हाफिज शेख मोहम्मद, जमील अहमद, मोहम्मद दावर, सलीम अंसारी, मौलाना सुल्तान कादरी, आदि गणमान्य नागरिक और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु उपस्थित रहे।