अपर पुलिस महानिदेशक ने किया नव निर्मित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन

उरई में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की पहल से पुलिस अधीक्षक कार्यालय को आधुनिक और एकरूप डिजाइन वाले भव्य भवन के रूप में विकसित किया गया। लगभग डेढ़ वर्ष में तैयार हुए इस भवन की लागत करीब 80 लाख रुपये बताई गई है, जो देखने में इससे कहीं अधिक भव्य प्रतीत होता है।

अपर पुलिस महानिदेशक ने किया नव निर्मित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन

कम लागत में भव्य निर्माण बना मिसाल

डेढ़ साल की मेहनत से खड़ा हुआ आधुनिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर हुआ नव-निर्मित भवन का लोकार्पण

उरई । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार की जिद्द एक नेक कार्य के लिए हुई जिसमें उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक शानदार भवन में तब्दील कर समूचे कार्यालय को एक जैसी डिजाइन में बनाकर डेढ़ वर्ष में बनकर खड़ा कर दिया । उन्होंने बताया कि इस पूरे भवन को टुकड़ों में बनाया गया है जिसकी कुल लागत लगभग 80 लाख के आसपास है हालांकि देखने से यह बिल्कुल नहीं लगता कि इतनी कम लागत से इतना शानदार भवन बनकर तैयार हो सकता लेकिन जिस इच्छा शक्ति से पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनाया गया है उससे जरूर स्पष्ट होता है कि कम लागत में ऐसा भवन बनाया जा सकता । शनिवार को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने नव निर्मित कार्यालय का उद्घाटन कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार सिंह से कराया जिसमें झांसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि की मौजूदगी रही साथ में जिले के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार भी इस उद्घाटन के गवाह बने । अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने पुलिस अधीक्षक के कार्य की बहुत सराहना की उन्होंने कहा कि प्रदेश के कम जिलों में ऐसा कार्यालय देखने को मिलता है । उन्होंने कहा कि कार्यालय के अच्छे वातावरण से पुलिस के कार्य में सुधार होता है । उन्होंने कहा कि जनसुनवाई और कानून व्यवस्था सुद्रण रहे यही पुलिस की सफलता होती है कोई भी आवेदक निराश न लौटे इस पर ध्यान देना होगा । उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने अपने श्रोतों से शासन से धनराशि की मांग की जिसके कारण यह शानदार भवन का निर्माण हो सका । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के के सिंह, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेम चंद मौर्य अपर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त पुलिस उपाधीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद थे