अवैध रेत परिवहन पर माइनिग का शिकंजा,अवैध रेत परिवहन कर रहे 7 टैक्टर ट्रॉली वाहन जब्त, माफियाओं में मचा हड़कंप

सीहोर जिले के भेरुंदा क्षेत्र में खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं। जांच में पाया गया कि सभी वाहनों में बिना रॉयल्टी रेत का परिवहन किया जा रहा था।

अवैध रेत परिवहन पर माइनिग का शिकंजा,अवैध रेत परिवहन कर रहे 7 टैक्टर ट्रॉली वाहन जब्त, माफियाओं में मचा हड़कंप

रिपोर्ट : शिवराज राजपूत

अवैध रेत परिवहन पर माइनिंग विभाग का शिकंजा, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

सीहोर में रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, बिना रॉयल्टी परिवहन करते वाहन पकड़े गए

भेरुंदा क्षेत्र में खनिज विभाग की दबिश, अवैध रेत से भरे 7 वाहन जब्त

खनिज विभाग की सख्ती से रेत माफियाओं में हड़कंप

सीहोर एमपी:सीहोर जिले में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. खनिज विभाग की टीम ने भेरुंदा क्षेत्र से अवैध रेत से भरे हुए 7 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है।  जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली की जांच करने पर पाया गया कि इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में बिना रॉयल्टी के रेत भरकर परिवहन किया जा रहा था।  जिसके बाद खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी वाहन को भेरूंदा थाना के सुपुर्द किया।  बता दे की खनिज विभाग की टीम ने शनिवार सुबह से भेरूंदा क्षेत्र में दबिश दी गई। इस दौरान 7 ट्रैक्टर ट्राली रेत के अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए। खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद परिवहन करें माफिया में हड़कंप मचा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने हर हाल में अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित तकनीक, सैटेलाइट इमेजेस और 41 ई-चेकगेट स्थापित किए जा रहे हैं। 

मोहन यादव के अवैध उत्खनन पर मुख्य बयान और कार्य योजना:

सख्त कार्यवाही का निर्देश: मुख्यमंत्री ने कहा है कि अवैध खनन के मामलों में सख्त कार्रवाई होने पर ही इस पर पूरी तरह नियंत्रण होगा।

टेक्नोलॉजी का उपयोग: खदान क्षेत्र के बाहर हो रहे अवैध उत्खनन को ट्रैक करने के लिए सैटेलाइट इमेजेस का विश्लेषण कर अलर्ट भेजा जाएगा।

AI-आधारित ई-चेकगेट: खनिज के अवैध परिवहन को रोकने के लिए 41 E-चेकगेट की स्थापना की जाएगी, जिनमें वेरीफोकल कैमरा और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर लगे होंगे।

जियो-टैगिंग: प्रदेश की सभी 7000 खदानों की जियो टैगिंग की जा रही है ताकि खदान क्षेत्र का स्पष्ट सीमांकन हो सके।

संयुक्त समीक्षा: उन्होंने राजस्व, गृह और खनिज विभाग को संयुक्त बैठक कर अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं।

रेत माफिया पर लगाम: अवैध रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई हैं। 

सीएम ने साफ़ तौर पर कहा है कि प्रदेश की नदियों का पारिस्थितिकी तंत्र नष्ट करने वाले और राजस्व की चोरी करने वाले माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।