उरई विकास प्राधिकरण में आयोजित हुआ मानचित्र निस्तारण एवं समाधान दिवस

समरी: उरई विकास प्राधिकरण कार्यालय में मानचित्र निस्तारण एवं समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें 48 लोगों ने प्रतिभाग किया, जिनमें 4 नए शमन मानचित्र दाखिल किए गए और 12 पुराने मानचित्रों में सुधार व अभिलेख प्राप्त हुए। कुल 15 प्रकरणों की सुनवाई सचिव परमानन्द यादव ने की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया

उरई विकास प्राधिकरण में आयोजित हुआ मानचित्र निस्तारण एवं समाधान दिवस

उरई विकास प्राधिकरण में 48 मामलों की सुनवाई, निर्माण से पूर्व मानचित्र स्वीकृति लेना अनिवार्य 

उरई । जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष उरई विकास प्राधिकरण राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर आज उरई विकास प्राधिकरण कार्यालय में मानचित्र निस्तारण एवं समाधान दिवस आयोजित किया गया।

समाधान दिवस में कुल 48 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 04 शमन मानचित्र दाखिल किए गए तथा पहले से दाखिल 12 शमन मानचित्रों में ड्राइंग सुधार एवं भू-स्वामित्व संबंधी अभिलेख प्राप्त हुए। आपत्तियों के निस्तारण के लिए स्थलीय जांच एवं गणना कराने हेतु अवर अभियंता को निर्देशित किया गया। सत्र के दौरान कुल 15 वाद प्रकरणों की सुनवाई सचिव, उरई विकास प्राधिकरण परमानन्द यादव द्वारा की गई। इस अवसर पर प्राधिकरण अभियंता एवं पटल सहायक भी उपस्थित रहे।सचिव ने सभी निर्माणकर्ताओं और विकासकर्ताओं से अपील की कि वे उरई विकास प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में किसी भी निर्माण कार्य से पूर्व मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें, अन्यथा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।