जिला कारागार में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह, बंदियों को मिली नसीहत और सम्मान
उरई में जिला कारागार ने स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। जेल अधीक्षक नीरज देव ने तिरंगा फहराकर सलामी दी और वरिष्ठ बंदी से ध्वजारोहण करवाया। उन्होंने बंदियों को रिहाई के बाद ईमानदारी और कानून के रास्ते पर चलने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेल वार्डर्स और जेल प्रशासन में सहयोग देने वाले बंदियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला बंदियों, उनके बच्चों, मरीजों और अन्य कैदियों को फल व मिष्ठान वितरित किए गए।

स्वतंत्रता दिवस पर जिला कारागार में देशभक्ति का जश्न, बंदियों को दी नसीहत और मिला सम्मान
उरई । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कारागार में बंदियों और स्टाफ ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया। जेल अधीक्षक नीरज देव ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय गान की धुन पर सलामी दी। इसके बाद परंपरा के अनुसार वरिष्ठ बंदी से ध्वजारोहण करवाया गया। जेल अधीक्षक ने बंदियों को कारागार से रिहा होने के बाद भविष्य में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न होने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि रिहाई के बाद समाज की मुख्यधारा में लौटकर ईमानदारी और कानून के रास्ते पर चलना ही सच्चा देशभक्ति का परिचायक है। समारोह में कारागार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेल वार्डर्स को प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया, वहीं जेल प्रशासन के हित में सहयोग करने वाले बंदियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल वर्मन, उप कारापाल अमर सिंह, उप कारापाल रामलखन, शिक्षक मंगल सिंह, फार्मासिस्ट अंबिका प्रसाद, कनिष्ठ लिपिक कु. शीलू सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से महिला बंदियों, उनके साथ रह रहे 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, कारागार चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और अन्य बंदियों को फल एवं मिष्ठान वितरित किए।