डोडा में जवानों की मौत दुखद, गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 10 जवानों की गई जान,11 घायल; सड़क पर बर्फ के चलते फिसली गाड़ी

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना की बस गहरी खाई में गिरने से 10 जवानों की मृत्यु हो गई. यह दर्दनाक हादसा गुरुवार को वाहन के सड़क से फिसलने के कारण हुआ. इस घटना में कई अन्य जवान घायल भी हुए हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जवानों के सर्वोच्च बलिदान पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डोडा में जवानों की मौत दुखद, गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 10 जवानों की गई जान,11 घायल; सड़क पर बर्फ के चलते फिसली गाड़ी

डोडा में सेना की एक गाड़ी खाई में गिर गई. इसमें 17 जवान सवार थे, जिनमें से 10 जवानों की जान चली गई है. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और घायलों को बचाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को सेना की गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसमें 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 को एयरलिफ्ट कर उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया है।

हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास हुआ। डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने बताया कि सड़क पर बर्फ होने की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया।

सेना के अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में सवार 21 जवान डोडा से ऊपरी पोस्ट पर जा रहे थे। सेना ने अभी यह नहीं बताया है कि जान गंवाने वाले और घायल जवान किन राज्यों से हैं।

भद्रवाह-चंबा रोड जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को जोड़ता है। रास्ते में ऊंचे पहाड़, गहरी खाइयां और घने जंगल हैं। सड़क बेहद संकरी है और कई जगह तीखे मोड़ (हेयरपिन बेंड) हैं।

जहां हादसा हुआ, उस खन्नी टॉप इलाके की समुद्र तल से ऊंचाई 9 हजार फीट है। यहां मौसम तेजी से बदलता है। ठंड और कोहरा छाया रहता है। बर्फबारी के बाद यह रास्ता ज्यादा खतरनाक हो जाता है।

एक साल में 4 बड़े हादसे केंद्र सरकार सशस्त्र बलों से जुड़ी दुर्घटना और अन्य कारणों से होने वाली मौतों की जानकारी सार्वजनिक नहीं करती है।

जनवरी, 2025: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक खाई में गिर गया था। हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई थी।

मार्च, 2025: मणिपुर के सेनापति जिले में BSF जवानों को ले जा रही गाड़ी खाई में गिर गई थी। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई थी। 13 घायल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक गाड़ी ओवरलोडेड होने की वजह से हादसा हुआ।

मई, 2025: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई थी।

अगस्त, 2025: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में CRPF जवानों की बंकर गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया। इन्होंने कहा कि हमने अपने जिन वीर जवानों को खोया है, उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि डोडा से आई दुखद खबर सुनकर बहुत दुख हुआ।

तीन दिन पहले आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ था

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों की तलाश के दौरान 18 जनवरी को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 8 जवान घायल हो गए थे। इनमें से एक जवान की 19 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई। शहीद जवान की पहचान हवलदार गजेंद्र सिंह के रूप में हुई थी।