भाजपा मंडल अध्यक्ष की गुंडागर्दी, महिला से बर्बरता, Video वायरल होने पर हड़कंप,कारण बताओ नोटिस जारी; कार्रवाई की मांग तेज

नागौद थाना क्षेत्र में युवती से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा संगठन हरकत में आया। आरोपित नागौद मंडल अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

भाजपा मंडल अध्यक्ष  की गुंडागर्दी, महिला से बर्बरता, Video वायरल होने पर हड़कंप,कारण बताओ नोटिस जारी; कार्रवाई की मांग तेज

सतना जिले में बीजेपी नेता ने एक महिला के साथ मारपीट की है। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। महिला ने बीजेपी नेता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

सतना जिले के नागौद में बीजेपी एक मंडल अध्यक्ष ने महिला सुरक्षा की धज्जियां उड़ा दीं. यहां भाजपा के मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर एक युवती और उसकी मां को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. आरोप है कि नेताजी ने पहले ‘कस्टमर’ के बहाने ब्यूटी पार्लर संचालिका को अपने गोदाम में बुलाया और जब उसने शराब पी रहे नेता को देखकर लौटने की कोशिश की, तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें धक्का-मुक्की और मारपीट साफ दिखाई दे रही है.

अंदर हो रही थी दारू पार्टी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह ब्यूटी पार्लर चलाती है. मंगलवार रात पुलकित टंडन के नौकर आर.के. नामदेव ने उसे फोन किया और पुलकित से बात कराई. पुलकित ने कहा कि पार्लर के लिए एक कस्टमर आया है, आकर मिल लो, जब पीड़िता भाजपा नेता की ट्रेडिंग दुकान के गोदाम पहुंची, तो नौकर ने उसे अंदर भेज दिया. अंदर का नजारा देख वह सन्न रह गई. वहां कोई कस्टमर नहीं था, बल्कि पुलकित टंडन शराब पी रहा था.

पीड़िता को जमीन पर पटका

पीड़िता ने बताया कि शराब पार्टी देख वह वापस लौटने लगी. इसी बात पर पुलकित भड़क गया. आरोप है कि पुलकित ने उसका हाथ पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और गालियां देते हुए पीटने लगा. शोर सुनकर पीड़िता की मां और भाई वहां पहुंचे. जब भाई ने इस गुंडागर्दी का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो नेता ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. बीच-बचाव करने आई मां के साथ भी मारपीट की गई, जिससे दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

पुलिस ने दर्ज की FIR

बुधवार सुबह इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आरोपी की करतूत कैद हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की जा रही है. नागौद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (ए), 115 (2), 351 (3), 3 (5) एवं 324 (4) के तहत केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, घटना के बाद से आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

जीतू पटवारी ने साधा निशाना

मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा का राज नहीं, गुंडा राज चल रहा है. नागौद से भाजपा का मंडल अध्यक्ष एक बहन के साथ मारपीट कर रहा है. मध्य प्रदेश में भाजपा के गुंडों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब दिनदहाड़े वे बहन बेटियों के साथ मारपीट कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि भाजपा सरकार में कार्रवाई के बजाय उन्हें संरक्षण मिलेगा. गृह मंत्री मोहन यादव जी, तत्काल इस सरकारी गुंडे पर FIR दर्ज की जाए और उसकी गिरफ्तारी हो.

जांच में जुटी पुलिस

एडीएसनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि फरियादी द्वारा आरोपी पुलकित टंडन और राजकुमार नामदेव के सम्बंध में रिपोर्ट लिखाई है. नागौद थाने में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. मामले को अनुसंधान में लिया गया है और मामले पर जो भी वैधानिक साक्ष्य आते है उसके अनुसार आगे कार्यवाही की जाएगी.

बीजेपी संगठन ने मांगा जवाब

सतना बीजेपी संगठन ने मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन को नोटिस जारी किया है और सोशल मीडिया में मारपीट की चल रही वीडियो पर 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.