एमपी: पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, डीएसपी की एएसपी में पदोन्नति के बाद नई पोस्टिंग
मध्य प्रदेश पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. प्रदेश के एक दर्जन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. मंगलवार को प्रदेश के गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए. गृह विभाग के आदेश के अनुसार राज्य पुलिस सेवा के उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग के अधिकारियों को हटाया गया है.
मध्यप्रदेश गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के उप पुलिस अधीक्षक (DSP) रैंक के 12 अधिकारियों के प्रमोशन और ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। राज्य सरकार ने एक दर्जन अधिकारियों को पदोन्नति देते हुए डीएसपी (DSP), एएसपी (ASP) और उप सेनानी (Company Commander) के पद पर नियुक्त किया है।
इस आदेश के तहत श्रद्धा सोनकर को एडिशनल आईजी बनाया गया हैं। जबकि सुमित केरकेटटा इंदौर जोन-1 का अतिरिक्त डीसीपी और हेमंत चौहान को इंदौर रेल के एडिशनल एसपी होंगे। सभी 12 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अलग-अलग पदों पर नई जिम्मेदारियों सौंपी गई हैं।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस