भूपेश बघेल ने बाबा बागेश्वर को दी खुली चुनौती,वे छत्तीसगढ़ के किसी भी साधु-संत से शास्त्रार्थ कर लें :कहा- BJP के एजेंट बनकर काम कर रहे; देश छोड़ देने वाले बयान पर पलटवार

भूपेश बघेल ने बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को भाजपा का एजेंट बताते हुए खुली चुनौती दी. जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्र और हनुमान भक्ति को लेकर तीखा पलटवार किया.

भूपेश बघेल ने बाबा बागेश्वर को दी खुली चुनौती,वे छत्तीसगढ़ के किसी भी साधु-संत से शास्त्रार्थ कर लें :कहा- BJP के एजेंट बनकर काम कर रहे; देश छोड़ देने वाले बयान पर पलटवार

छत्तीसगढ़ के भिलाई में चल रही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान उठे विवाद ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पं. धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर तीखा पलटवार किया है।

बेमेतरा: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बीच वाक युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. भूपेश बघेल ने पहले धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया. उनके इस बयान पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कि अगर हिंदू समाज को एकजुट करना, भक्ति का प्रसार करना और राष्ट्रवाद की भावना जगाना अंधविश्वास है,तो भूपेश बघेल को इस देश को छोड़ देना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

छत्तीसगढ़ के संतों से शास्त्रार्थ करने की चुनौती

धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भ भूपेश बघेल ने बेमेतरा के सिरसा में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बाबा गुरुघासीदास और संत कबीर की धरती है. यहां शांति प्रिय लोग हैं इसलिए धीरेन्द्र शास्त्री ऐसा बोल पा रहे है. दूसरे जगह बोल कर बताए.

भूपेश बघेल की बाबा बागेश्वर को चुनौती 

धीरेन्द्र शास्त्री को चुनौती देता हूं कि हमारे यहां छत्तीसगढ़ में एक से बढ़कर एक विद्वान हैं. हमारे प्रदेश में कई संत हैं, उनके साथ धीरेन्द्र शास्त्री शास्त्रार्थ कर के बताएं- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुए भूपेश बघेल

देवरबीजा के निकट ग्राम सिरसा में बाबा गुरु घासीदास जयंती का आयोजन किया गया था. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सतनामी समाज के धर्मगुरु एवं प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार शामिल हुए. इनके अलावा बेमेतरा के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा इस आयोजन का हिस्सा बनें.

इस आयोजन में सामाजिक लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन किया. कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक पंथी नृत्य का आयोजन भी किया गया. पूर्व सीएम ने जैतखाम में नारियल अर्पण किया एवं पूजा अर्चना के जरिए प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की.