CM मोहन यादव को हटाने का चल रहा है बड़ा अभियान,PCC चीफ जीतू पटवारी ने किया दावा,सियासी हलकों में उठ रहे हैं बयान और चर्चाओं के सुर

मुख्यमंत्री को हटाने का अभियान चल रहा है। बहनों को तीन हजार रुपये देने का वचन दिया गया था, लेकिन सरकार सिर्फ 1200 रुपये दे रही है। यह बहनों का अपमान है और 1800 रुपये की चोरी है। पटवारी ने चेतावनी दी कि जब तक वादे पूरे नहीं होंगे तब तक कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने दावा किया कि 2028 के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

CM मोहन यादव को हटाने का चल रहा है बड़ा अभियान,PCC चीफ जीतू पटवारी ने किया दावा,सियासी हलकों में उठ रहे हैं बयान और चर्चाओं के सुर

भाजपा के अंदर ही मुख्यमंत्री को हटाने का अभियान चल रहा, जीतू पटवारी 

ग्वालियर,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के भीतर ही मुख्यमंत्री को बदलने की कोशिशें चल रही हैं. उन्होंने महिला सम्मान योजना का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने बहनों को हर महीने 3000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब सिर्फ 1200 रुपये दे रही है. पटवारी ने इसे महिलाओं के साथ धोखा बताते हुए कहा कि यह 1800 रुपये की सीधी चोरी है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार अपने सभी वादे पूरे नहीं करती, कांग्रेस जनहित की आवाज उठाती रहेगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि साल 2028 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को जनता सत्ता से बाहर कर देगी.

बीजेपी में अंदरूनी गुटबाजी का दावा

जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के भीतर ही मुख्यमंत्री को हटाने की मुहिम चल रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा ‘आप तीन साल मुख्यमंत्री रहिए, हम अच्छे और सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाना चाहते हैं। जनता ने हमें जो जिम्मेदारी दी है, उसे निभाएंगे।’ पटवारी ने लाडली बहना योजना पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ‘सरकार ने बहनों को 3 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन 1200 रुपये ही दे रही है। ग्वालियर में बीजेपी की खींचतान पर उन्होंने कहा कि पार्टी खंड-खंड में बंटी हुई है। 2028 के चुनाव का आगाज जिस दिन होगा, उस दिन बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।’

राहुल गांधी के बयान पर सफाई

बीजेपी द्वारा राहुल गांधी के जेन-Z को लेकर दिए बयान को भड़काऊ बताने पर पटवारी ने कहा कि भाजपा अपने पाप छुपाना चाहती है। ‘2014 में मोदी जी ने रोजगार, अर्थव्यवस्था, किसानों, गरीबी और भ्रष्टाचार खत्म करने का नैरेटिव दिया था। लेकिन कुछ पूरा नहीं हुआ। अब राहुल गांधी सिर्फ वोट के अधिकार की बात कर रहे हैं।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले-

कांग्रेस में कोई गडबड नहीं है… गडबड उधर ही है…कैलाश विजयवर्गीय किसको शिकायत करने जाते हैं…उधर ही है कि शिवराजसिंह चौहान, मोहन यादव को कब हटाना चाहते हैं…प्रहलाद पटेल सीएम की कुर्सी कैसे खींच रहे हैं…राकेशसिंहजी क्या कर रहे हैं…बीजेपी के सभी लोग सीएम मोहन यादव को अस्थिर करने में लगे हैं…