CAIT राष्ट्रीय सम्मेलन: दिल्ली में ‘सबसे बड़ा राष्ट्रीय स्वदेशी मेला’ आयोजित होगा – महिला उद्यमिता, कौशल सुधार, GST सरलीकरण और FTA पर राष्ट्रीय चर्चा

CAIT राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के 28 राज्यों के 200+ व्यापारिक नेताओं ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किया। बैठक में आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी उत्पाद, महिला उद्यमिता, कौशल विकास, GST सुधार और FTA के अवसरों पर विस्तृत चर्चा हुई।

CAIT राष्ट्रीय सम्मेलन में बड़ा ऐलान—दिल्ली में होगा अब तक का सबसे बड़ा स्वदेशी मेला, महिला उद्यमिता, कौशल विकास, GST सुधार और FTA अवसरों पर राष्ट्रीय स्तर पर मंथन

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व्यापार नेतृत्व सम्मेलन में देश के 28 राज्यों से आए 200 से अधिक व्यापारिक नेताओं ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया। बैठक में आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, महिला उद्यमिता, कौशल विकास, GST सुधार और मुक्त व्यापार समझौतों (FTAs) के अवसरों पर व्यापक चर्चा हुई।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को अभूतपूर्व गति देने के लिए दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रीय स्वदेशी मेला आयोजित करने का निर्देश दिया। गोयल ने भारतीय व्यापारियों को हाल ही में हुए FTAs (UAE, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा आदि) का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

बी.सी. भरतीया (राष्ट्रीय अध्यक्ष, CAIT)

भरतीया ने कहा कि छोटे व्यापारियों की आवाज़ और महिला उद्यमिता को प्रभावी ढंग से नीति-निर्माताओं तक पहुँचाना CAIT की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि स्वदेशी का रथ पूरे देश के हर शहर और गाँव में घूम रहा है, और सभी को इसके प्रचार-प्रसार से जुड़कर लोगों को स्वदेशी से प्रेरित करना चाहिए।

प्रवीण खंडेलवाल (सांसद और राष्ट्रीय महासचिव, CAIT)

खंडेलवाल ने व्यापार जगत के लिए डिजिटल सुरक्षा और नई तकनीकों को अपनाने को समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने कैट के कार्यों की समीक्षा करते हुए भारत सरकार में आज CAIT की बहुत बड़ी विश्वसनीयता को बताया।

बृजमोहन अग्रवाल (राष्ट्रीय चेयरमैन, CAIT)

अग्रवाल ने संगठित व्यापार व्यवस्था को मजबूत करने में CAIT की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

चम्पालाल बोथरा (राष्ट्रीय चेयरमैन, टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी, CAIT)

बोथरा ने महिला उद्यमिता को सशक्त करने के लिए "हर घर सिलाई – हर महिला स्वावलंबी" मॉडल का प्रस्ताव रखा।

• उन्होंने बताया कि पूरे भारत में महिलाएँ टेक्सटाइल उद्योग में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार में जुड़ी हुई हैं। केवल सूरत में लगभग 4.50 लाख महिलाएँ घरेलू टेक्सटाइल कार्यों (लेस, सिलाई, चरक, वैल्यू एडिशन) से जुड़ी हैं, और अन्य क्लस्टर्स में भी यही स्थिति है।

• उन्होंने इन महिलाओं को संगठित Skill Training (कटिंग, सिलाई, पैकिंग, मार्केटिंग) और मार्केट लिंक प्रदान करने की योजना बताई, जिससे हर गाँव और शहर एक गारमेंट हब बन सके।

बोथरा ने कपड़ा उद्योग के लिए GST सरलीकरण की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और ₹2,500 से ऊपर के रेडीमेड गारमेंट पर 18% GST और लहंगों पर 18% GST को अत्यधिक बोझ बताया। CAIT इस विषय पर एक विस्तृत ड्राफ्ट नोट तैयार कर शीघ्र ही केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करेगा।

स्किल ट्रेनर विक्रांत भाई ने CAIT द्वारा व्यापारी, लेबर और महिलाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री की कौशल विकास सोच को और मजबूत करती है। कैट द्वारा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना, महिला उद्यमिता को सशक्त करना, MSME सुधारों को गति देना, FTA अवसरों को निचले स्तर तक पहुंचाना और GST सरलीकरण के लिए देशव्यापी अभियान चलाना शामिल है।