CM मोहन यादव का बड़ा फैसला: उज्जैन सिंहस्थ 2028 के लिए लैंड पूलिंग निरस्त, CM मोहन यादव का बड़ा फैसला
भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने मंगलवार को उज्जैन में भूमि अधिग्रहण नीति के विरोध में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इसमें उज्जैन और मालवा-निमाड़ क्षेत्र के आसपास के जिलों के 2,000 से ज़्यादा किसान अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए आने वाले थे। हालांकि सरकार ने अब लैंड पूलिंग निरस्त कर दी है।
केंद्र सरकार और बीजेपी आलाकमान भी लैंड पूलिंग को लेकर संतुष्ट नहीं था और पहले भी कई बार इसकी जरूरत को लेकर एमपी सरकार से जवाब तलब किया जा चुका था
Ujjain: उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसान संघ, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सिंहस्थ को दिव्य, भव्य और विश्वस्तरीय बनाने के लिए व्यापक चर्चा की।
चर्चा के दौरान साधु-संतों और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। किसानों की भावना का सम्मान करते हुए सिंहस्थ क्षेत्र में लागू लैंड पूलिंग योजना को निरस्त करने पर सर्वसम्मति बनी। मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विकास विभाग और जिला प्रशासन को इस संबंध में तुरंत आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, किसान संघ से महेश चौधरी, कमल सिंह आंजना, अतुल माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण पटेल, भरत बैस, रमेश दांगी तथा बीजेपी संगठन से नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री कमलेश बैरवा, महामंत्री जगदीश पांचाल और आनंद खींची उपस्थित रहे।
किसान संघ ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया और किसानों के हित में लिए गए इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सिंहस्थ का वैभव पूरी दुनिया देखेगी और आयोजन से जुड़े हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा जाएगा।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस