CM मोहन का ऐलान,खंडवा हादसे मैं मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की राशि के आदेश,तय कार्यक्रम रद्द कर पहुंचे खंडवा
खंडवा हादसे मे जान बचाने वाले बहादुरों को 51 हजार देने का ऐलान, 26 जनवरी को होंगे सम्मानित

इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मृतकों में शर्मिला (16 वर्ष), आरती (18 वर्ष), दिनेश (16 वर्ष), उर्मिला (16 वर्ष), गणेश (16 वर्ष), किरण (14 वर्ष), पातलीबाई (22 वर्ष), रेव सिंह (12 वर्ष), आयुष (10 वर्ष), संगीता (16 वर्ष), और चंदा (8 वर्ष) शामिल हैं.
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को खंडवा जिले के पंधाना तहसील के ग्राम जामली राजगढ़ पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के मृतकों के परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने हादसे में प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने के लिए आश्वस्त किया।
मृतकों को 4-4 लाख की राशि आदेश
सीएम डॉ मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि के स्वीकृति आदेश दिए हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में योगदान देने वाले युवाओं को गणतंत्र दिवस पर 51-51 हजार रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की।
दरअसल, गुरुवार की शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ग्राम जामली राजगढ़ के पास स्थित अर्दला तालाब के रपटे पर पलट जाने से पंधाना तहसील के ग्राम पाडल्या फाटा निवासी 11 ग्रामीणों की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।
इसके साथ ही मंत्री शाह ने मेडिकल कॉलेज खंडवा के अधीक्षक से फोन पर बात कर घायलों की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए कि घायलों को उच्च स्तरीय उपचार के लिए इंदौर भेजा जाए और अगर आवश्यकता पड़े तो एयर एम्बुलेंस सुविधा की मदद ली जाए। वहीं हादसे में मृतक की बेटी सोनू और पिंकी को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में दाखिला देने के निर्देश दिए।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी ग्राम राजगढ़ पहुंचकर दिवंगत आत्माओं के शोकाकुल परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना प्रदान की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा, ”इन मासूम बच्चों की हंसी-खुशी भरी जिंदगियां हमेशा के लिए छिन जाना बहुत ही दुख की बात है। हम सबकी संवेदनाएं आपके साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे इन शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की असीम शक्ति प्रदान करें।”