कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का जिला कोर्ट में सरेंडर,संपत्ति कुर्क करने के नोटिस पर घबराया कादरी, कोर्ट पहुंच कर दिया सरेंडर , कई महीनों से चल रहा था फरार

इंदौर में लव जिहाद के लिए फंडिंग करने के आरोपी और 40 हजार रुपये के इनामी भगोड़े अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत ने आखिरकार पुलिस की पकड़ से बचते हुए खुद कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसके रिमांड की मांग की है।

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का जिला कोर्ट में सरेंडर,संपत्ति कुर्क करने के नोटिस पर घबराया  कादरी, कोर्ट पहुंच कर दिया सरेंडर , कई महीनों से चल रहा था फरार

लव जिहाद केस में फरार चल रहा पार्षद अनवर कादरी आखिरकार जिला कोर्ट में सरेंडर कर गया। उस पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस उसकी कुर्की की तैयारी में थी। बाणगंगा थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

Indore Love Jihad Exposed: मध्य प्रदेश के इंदौर लव जिहाद मामले में फरार चल रहे पार्षद अनवर कादरी ने जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि लव जिहाद के आरोपी पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इसके साथ-साथ पुलिस उसकी संपत्ति भी जब्त करने वाली थी

पार्षद अनवर कादरी पर आरोप है है कि उसने हिंदू युवतियों से दुष्कर्म करवाया और लव जिहाद के आरोपियों की फंडिंग भी करता था. आपको बता दें कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. पुलिस उसकी बेटी को पहले ही बेटी आयशा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. 

काफी दिनों से था फरार

आरोपी अनवर कादरी लंबे समय से फरार चल रहा था. बाणगंगा और सदर बाजार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपी अल्ताफ खान और साहिल ने अनवर का नाम लिया था. हिंदू युवतियों से दुष्कर्म करने वाले इन दोनों आरोपियों को अनवर ने 3 लाख रुपये देकर कहा था कि उनसे शादी करो और अनैतिक कारोबार में शामिल करो. आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि वे अनवर से मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रमों में मिलते थे.

29 जुलाई को बेटी गिरफ्तार

आपको बता दें कि 29 जुलाई को आरोपी अनवर कादरी की बेटी आयशा को इंदौर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इंदौर पुलिस ने आयशा पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. पुलिस ने महाराष्ट्र में उसके रिश्तेदारों के यहां पर छापेमारी की थी. 

लव जिहाद के आरोपियों ने लिया था कादरी का नाम इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में करीब दो माह पहले दो युवकों पर दो युवतियों के साथ रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान सामने आए वीडियो में दोनों आरोपियों ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम लिया, जिस पर उन्हें लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और निकाह के लिए पैसों का लालच देने का आरोप है।

पुलिस को मिले वीडियो साक्ष्यों और आरोपियों के बयान के आधार पर पार्षद अनवर कादरी का नाम एफआईआर में जोड़ा गया है। बताया गया है कि उसने युवकों को एक लड़की को फंसाने के लिए एक लाख रुपए और निकाह कराने पर दो लाख रुपए देने की बात कही थी।

आरोपी साहिल शेख और अल्ताफ ने सोशल मीडिया पर फर्जी हिंदू नामों से आईडी बनाकर युवतियों से संपर्क किया था। मोबाइल जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वे 'अर्जुन' और 'राज' जैसे नामों का इस्तेमाल कर लड़कियों से दोस्ती करते और फिर उन्हें बहलाकर मुलाकात के लिए बुलाते थे। इसके बाद शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता था।

पेश होने से पहले जारी हुआ था शोकॉज नोटिस अनवर को पार्षद पद से हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। महापौर परिषद की बैठक में इसके लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी थी। नगर निगम कमिश्नर दीपक सिंह ने अनवर को शोकॉज नोटिस जारी कर 25 अगस्त तक अपना पक्ष रखने को कहा था। हालांकि, नोटिस की समय सीमा पूरी होने से पहले ही अनवर शुक्रवार को कोर्ट में पेश हो गया।

पुलिस ने कादरी की बेटी को दिल्ली में पकड़ा था 28 जुलाई को पुलिस ने अनवर कादरी की तलाश में दिल्ली सहित कई स्थानों पर छापेमारी भी की थी। इसी मामले में उसकी बेटी आयशा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। वह पिता अनवर कादरी के फरार होने के बाद उसके संपर्क में थी। आयशा को बाद में जमानत मिल गई थी।