जालौन में 2 अक्टूबर को गांधी-शास्त्री जयंती पर भव्य आयोजन स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिताओं के साथ प्रेरणादायी कार्यक्रम

जालौन में 2 अक्टूबर को गांधी-शास्त्री जयंती पर भव्य आयोजन स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिताओं के साथ प्रेरणादायी कार्यक्रम

भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बैठक की

कार्यक्रमों में शामिल होंगे स्वच्छता अभियान और प्रभात फेरी

उरई । जनपद में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को भव्य और गरिमामयी ढंग से मनाने की तैयारियां प्रारम्भ हो गई हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि गांधीजी के सत्य-अहिंसा और शास्त्रीजी के सादगी एवं सेवा भाव से प्रेरणा लेते हुए सभी कार्यक्रम अनुकरणीय और प्रेरणादायी हों। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी, पुष्पांजलि कार्यक्रम, वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं, ताकि नई पीढ़ी उनके जीवन मूल्यों से अवगत हो सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकरी केके सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य कोषाधिकारी आंनद सिंह, आदि सहित सम्बंधित अधिकारी व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।