कड़ाके की ठंड में प्रभारी मंत्री ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर निराश्रितों को बांटे कंबल

उरई में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री एवं गन्ना विकास मंत्री संजय सिंह गंगवार ने देर रात रेलवे स्टेशन और कौंच बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों व अलाव स्थलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निराश्रितों से संवाद कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। मंत्री ने साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, शौचालय व ठहरने की सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा अलाव की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी निराश्रित ठंड से प्रभावित न हो।

कड़ाके की ठंड में प्रभारी मंत्री ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर निराश्रितों को बांटे कंबल

कड़ाके की ठंड में रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को कंबल वितरण और व्यवस्थाओं के सख्त निर्देश

उरई । कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाते हुए जनपद के  प्रभारी मंत्री एवं गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री, उ०प्र० संजय सिंह गंगवार जी ने कल देर रात रेलवे स्टेशन, कौंच बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों एवं अलाव स्थलों का औचक निरीक्षण किया तथा निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए।
प्रभारी मंत्री रैन बसेरों में पहुंचकर वहां ठहरे लोगों से आत्मीयता के साथ हाल-चाल जाना और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निराश्रितों से संवाद करते हुए कहा कि मुझे मुख्यमंत्री  ने विशेष रूप से आपका हाल-चाल लेने के लिए भेजा है। आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है?
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने रैन बसेरों में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, शौचालय एवं ठहरने की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को असुविधा न होने पाए। अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जरूरतमंदों को तत्काल कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
 प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी निराश्रित व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।शासन-प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ आमजन की सेवा में तत्पर है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, एमएलसी रमा निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह, पूर्व सांसद भानु प्रताप सिंह, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।