राहुल गांधी ने छात्रों और युवाओं से कर दी बड़ी अपील, Gen Z संविधान बचाएंगे, वोट चोरी रोकेंगे…’, राहुल बोले- मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा है कि देश के युवा, छात्र और देश की Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। कांग्रेस सांसद के द्वारा गुरुवार को की गई पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा है कि वह हमेशा युवाओं, छात्रों और Gen Z के साथ खड़े हैं।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी को लेकर एक बार फिर से चुनाव आयोग पर हमला बोला. उन्होंने इसे मुहिम का रूप दे दिया है और इसको लेकर गुरुवार को धमाकेदार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. राहुल गांधी अब इस मुहिम को लेकर नेपाल कार्ड खेला है.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश के युवा, छात्र और Gen-Z लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. उनकी यह पोस्ट ऐसे समय में सामने आई है, जब हाल ही में पड़ोसी देश नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद इसी हफ्ते सत्ता परिवर्तन हुआ था.
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "देश के युवा, देश के स्टूडेंट्स और देश की Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं. जय हिंद!" . इस पोस्ट के साथ कांग्रेस नेता ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसके बैकग्राउंड में लिखा है, "डेमोक्रेसी विल नॉट बी डिलीट."
इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को वोट चोरी के अपने दावे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. इस दौरान उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर 'वोट चोरों' और लोकतंत्र को बर्बाद करने वाले लोगों को बचाने का आरोप लगाया था.
'भारत के लोग ही बचा सकते हैं लोकतंत्र'
इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए था,"हमारा काम आपके सामने सच्चाई पेश करना है. चुनाव आयोग और न्यायिक व्यवस्था के अलावा अन्य संस्थाओं को भी इस पर गौर करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा था कि भारत के लोकतंत्र की रक्षा करना उनका काम नहीं है, बल्कि देश की संस्थाओं का काम है, अब लोकतंत्र को केवल भारत के लोग ही बचा सकते हैं. कोई और ऐसा नहीं कर सकता.

नेपाल में सत्ता परिवर्तन
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में नेपाल में सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया था, जिसके चलते देश के युवा सड़क पर उतर आए और पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली की नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंका. हालांकि, इस दौरान 70 से ज्यादा लोग की मौत हो गई थी.इस संघर्ष के बाद नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को कार्यभार संभाल लिया और वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
बीजेपी सांसद ने पलटवार में क्या कुछ कहा?
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि आप देश छोड़ने की तैयारी करिए. निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा, "Gen Z परिवारवाद के खिलाफ है. वह नेहरु जी,इंदिरा जी,राजीव जी,सोनिया जी के बाद राहुल जी को क्यूं बर्दाश्त करेगा?"
गौरतलब है कि राहुल गांधी 'वोट चोरी' के आरोपों के साथ चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने Gen Z का जिक्र किया और कहा कि वो संविधान और वोट की चोरी को रोकेंगे. कांग्रेस सांसद ने कहा कि वो Gen Z के साथ हमेशा खड़े रहेंगे.
Gen Z क्या है?,
Gen Z (Generation Z) नई पीढ़ी को कहा जाता है. इसमें वो शामिल हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ. नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन और सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर Gen Z ने आंदोलन किया जिसने वहां की सियासत को पूरी तरह से हिला डाला.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस