मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में तेजी लाएँ, समय से फार्म न जमा करने पर स्वयं मतदाता होंगे जिम्मेदार - जिलाधिकारी

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए बीएलओ द्वारा दिए गए फार्म समय पर जमा करना जरूरी है।

मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में तेजी लाएँ, समय से फार्म न जमा करने पर स्वयं मतदाता होंगे जिम्मेदार - जिलाधिकारी

मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में समय पर फार्म जमा करना अनिवार्य – जिलाधिकारी की अपील

उरई । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रों में संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision–SIR) की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन व शुद्ध करने के लिए बीएलओ द्वारा घर-घर वितरण किए जा रहे फार्म समय पर जमा करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएलओ द्वारा प्रदान किए गए प्रपत्र यदि निर्धारित समयसीमा में जमा नहीं किए जाते हैं, तो योग्य नागरिक मतदाता का नाम ड्राप्ट सूची में नहीं होगा, जिसके लिए स्वयं मतदाता ही जिम्मेदार होंगे।
जिलाधिकारी ने सभी आमजन से समय से अपने फार्म जमा करने की अपील की है, ताकि सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सके और कोई भी व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा प्रत्येक योग्य नागरिक को इसमें सक्रिय सहयोग देना चाहिए। बीएलओ के साथ पूर्ण सहयोग कर, अपने फार्म समय पर उपलब्ध कराएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में भागीदार बनें।