उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने संसद भवन में डाला पहला वोट

बी सुदर्शन रेड्डी भी संसद भवन पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हम संविंधान के लिए जंग लड़ रहे हैं। बता दें कि सुदर्शन रेड्डी की उम्र करीब 80 साल है। वह सुप्रीम कोर्ट के जज और गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने संसद भवन में डाला पहला वोट

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद आज उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्षी खेमे ने बी सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।

पीएम मोदी की वोटिंग के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वोट डाला है। इसी बीच अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी का नियम है, पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो। उन्होंने कहा कि जीत का नंबर विपक्ष के पक्ष में आने वाला है।

आज तय हो जाएगा की एनडीए या विपक्ष के उम्मीदवार में से कौन उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतेगा। आज इस पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी के खिलाफ बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, क्रॉस वोटिंग की भी आशंकाए हैं। मतदान संसद भवन में सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा और मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी। परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद है।

पीयूष गोयल ने किया मतदान

पियूष गोयल ने भी मतदान कर दिया है। वहीं मतदान के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह और नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू भी मौजूद थे।