अनिल विज का कथावाचकों पर निशाना: बोले- 'चार किताबें पढ़कर बन जाते हैं प्रवचनकर्ता', अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर जताई नाराज़गी

हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रवचनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल लोग सिर्फ चार किताबें पढ़कर खुद को कथावाचक घोषित कर देते हैं। अनिल विज ने अनिरुद्धाचार्य के बयान को अस्वीकार्य बताते हुए ऐसे प्रवचनों पर सवाल खड़े किए हैं जो समाज में गलत संदेश फैलाते हैं।

अनिल विज का कथावाचकों पर निशाना: बोले- 'चार किताबें पढ़कर बन जाते हैं प्रवचनकर्ता', अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर जताई नाराज़गी

अनिल विज का हमला: 'चार किताबें पढ़कर बन जाते हैं कथावाचक'

 अनिरुद्धाचार्य के बयान पर भड़के अनिल विज, बोले- प्रवचन का स्तर गिरा

 'कथावाचक बनने की भी एक मर्यादा हो': अनिल विज की सख़्त प्रतिक्रिया

 अनिल विज ने लताड़ा: 'चार किताबें पढ़कर प्रवचन देना शुरू कर देते हैं'

हरियाणा मंत्री अनिल विज ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर बड़ा हमला बोला है। अनिल विज ने कहा कि कथावाचक और संत में बहुत अंतर होता है। हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के कई बयानों पर विवाद खड़ा हो गया है। कथावाचक कोई भी चार किताबें पढ़ कर बन जाता है। परन्तु संत वह होते हैं जिन्होंने धार्मिक, आध्यात्मिक या नैतिक रूप से उच्च दर्जा प्राप्त हो, जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हो और ईश्वर के साथ एकाकार हो गए हों। उन्होंने कहा कि लोगों को कथावाचकों के बोलीं पर ध्यान न देकर संतों की वाणी पर अमल करना चाहिए ।

कथावाचक और संत में बहुत अंतर- अनिल विज

अनिल विज ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “कथावाचक और संत में बहुत अंतर होता है । हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के कई बयानों पर विवाद खड़ा हो गया है । कथावाचक कोई भी चार किताबें पढ़ कर बन जाता है परंतु संत वह होते हैं जिन्होंने धार्मिक, आध्यात्मिक या नैतिक रूप से उच्च दर्जा प्राप्त हो।जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हो और ईश्वर के साथ एकाकार हो गए हों, वे संत होते हैं। लोगों को कथावाचकों की बोलीं पर ध्यान न देकर संतों की वाणी पर अमल करना चाहिए।”

मैं पार्टी से नाराज नहीं, भाजपा का कोई मुझसे बड़ा भक्त कोई नहींः विज

भाजपा की ओर से हरियाणा में 42 विधानसभाओं में प्रभारी लगाए गए हैं। लेकिन उसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज को जिम्मेदारी नहीं मिली है। इस पर हरियाणा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे पार्टी से नाराज नहीं है लेकिन उनसे बड़ा भाजपा का कोई भक्त नहीं हो सकता। विज ने कहा कि मैं भाजपा में सबसे वरिष्ठ विधायक हूं मेरे आधे के बराबर भी कोई नहीं जीता है, वो 7 बार के विधायक है। अनिल विज ने कहा कि वे पूरे हरियाणा के कार्यकर्ताओं को चार्ज करने का काम करेंगे। उन्हें पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता बुला रहे हैं।

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

साथ में बिहार में तेजस्वी यादव के 2 मतदाता कार्ड मिलने के मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि तेजस्वी यादव के 2 मतदाता कार्ड मिलने से राहुल गांधी के एटम बम का फ्यूज उड़ गया है। अगर तेजस्वी के 2 मतदाता कार्ड मिले है तो उनके कार्यकर्ताओं के तो 100-100 कार्ड होंगे। विज ने कहा कि फर्जी मतदाताओं की पैरवी फर्जी नेता कर रहे हैं।