बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले- वापस लो पाक अधिकृत कश्मीर,हिंदुओं को जगाने के लिए पूरे देश में करेंगे पदयात्रा

आई लव मोहम्मद' कैंपेन को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि इसमें कोई बुराई नहीं है। 'आई लव महादेव जी' में भी कोई बुराई नहीं है। लेकिन 'सर तन से जुदा कर देंगे'... ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले- वापस लो पाक अधिकृत कश्मीर,हिंदुओं को जगाने के लिए पूरे देश में करेंगे पदयात्रा

तमिलनाडू की घटना पर भड़के बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री, बोले-पाकिस्तान से कहेंगे घर वापसी कर लो

देश में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टरों पर राजनीति तेज हो गई है. कई दिनों से यह मुद्दा चर्चा में है. मध्य प्रदेश में भी यह फैलता दिख रहा है. यहां कई शहरों में ऐसे पोस्टर लगे थे. उज्जैन प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की. उन्होंने सभी पोस्टर हटा दिए. बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने इस पर कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने हिंदुओं को सतर्क रहने को कहा.

उन्होंने 'आई लव मोहम्मद' के विषय पर बोलते हुए, कुछ लोगों द्वारा पीछे से दिए जा रहे बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शास्त्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग "सर तन से जुदा" करने की धमकी या बयानबाजी करते हैं, उन्हें इससे "दिक्कत" है. बाबा ने साफ कहा कि किसी को हिंदू त्योहारों पर निशाना बनाने का हक नहीं.

शास्त्री बोले- पाकिस्तान अब POK संभाल नहीं पा रहा धीरेंद्र शास्त्री ने पीओके वासियों से भारत में वापस आने का आह्वान करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब पीओके को संभाल नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत पाक अधिकृत जमीन लेकर रहेगा और यह सही समय है।

शास्त्री ने कहा- अभी पाकिस्तान में बहुत बढ़िया हंगामा चल रहा है। हम वहां भी शांति की प्रार्थना हनुमान जी से कर रहे हैं और पाकिस्तान से कहेंगे यदि देश नहीं संभाल रहा है तो घर वापसी कर लीजिए।

हिंदुओं को जगाने के लिए पूरे देश में करेंगे पदयात्रा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत में नेपाल की तरह 'जेन-जी आंदोलन' की साजिश पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्यों को रोकने और हिंदुओं को जगाने के लिए वे पूरे देश में पदयात्राएं करते रहेंगे। उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए बताया कि हिंदुओं को एकजुट करने के लिए दिल्ली से वृंदावन तक 150 किलोमीटर की 10 दिवसीय पदयात्रा 7 से 16 नवंबर तक आयोजित की जाएगी

हिन्दू त्योहारों को निशाना बनाने पर चेतावनी

धीरेंद्र शास्त्री ने सख्त लहजे में कहा कि किसी को भी हिंदुओं के त्योहारों को टारगेट करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने चेताया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. अपने बयान के दौरान, उन्होंने हिंदू समाज को 'बुजदिल' बताया और कहा कि वे अपने धर्म और त्योहारों की रक्षा के लिए पर्याप्त रूप से खड़े नहीं हो रहे हैं.