भारतीय महिला क्रिकेट में बड़ा बदलाव! टीम में पहली बार होगी विदेशी कोच की एंट्री,जल्द ही मिल सकता है विदेशी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप सफलता के बाद अब बोर्ड का अगला फोकस खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी पर है। नाथन केली की नियुक्ति से टीम को नया इंटरनेशनल अनुभव, फिटनेस अप्रोच और आधुनिक ट्रेनिंग सिस्टम का लाभ मिलेगा, जो आने वाले टूर्नामेंट्स में टीम की मजबूती को और बढ़ा सकता है।
विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम को निकट भविष्य में अपना पहला विदेशी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच मिलने की पूरी संभावना है. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश पुरुष टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नाथन कीली भारतीय बोर्ड के साथ बातचीत कर रहे हैं और संभावना है कि वह सीओई में शामिल हो सकते हैं.
महिला टीम को मिलेगा विदेशी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नई दिल्ली, एजेंसी। विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहला विदेशी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच जल्द मिलने की संभावना है। बीसीसीआई ने पहले ही बेंगलुरु स्थित उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग विभाग में कई भर्तियां की हैं। टीम की वर्तमान स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एआई हर्षा ने विश्व कप खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी लेकिन पता चला है कि बीसीसीआई उनको कोई और कार्य देना चाहता है। सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश पुरुष टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नाथन कीली भारतीय बोर्ड से बातचीत कर रहे हैं।
उनके सीओई में शामिल होने की संभावना है। बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने के अलावा कीली ने न्यू साउथ वेल्स की प्रथम श्रेणी टीम के सहायक कोच के रूप में भी काम किया है। अब तक सीओई से जुड़े व्यक्ति को ही महिला क्रिकेट टीम का स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया जाता रहा है, लेकिन अगर कीली इसमें शामिल होते हैं तो वह पहले विदेशी कोच हो सकते हैं। भारतीय पुरुष टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ली रॉ हैं। भारतीय टीम के साथ उनका यह दूसरा कार्यकाल है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस