शुजालपुर के बच्चों ने चित्रों से जगाया स्वच्छता का संकल्प,नगर पालिका परिषद की पहल : स्वच्छता चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

विश्व स्वच्छता दिवस पर नगर पालिका परिषद शुजालपुर द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान अंतर्गत दीप्ति कान्वेंट प्राइमरी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

शुजालपुर के बच्चों ने चित्रों से जगाया स्वच्छता का संकल्प,नगर पालिका परिषद  की पहल : स्वच्छता चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

विनोद सक्सेना 

विश्व स्वच्छता दिवस पर शुजालपुर में चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

शुजालपुर, स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत आज दीप्ति कान्वेंट प्राइमरी स्कूल में स्वच्छता चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता संदेश पर आधारित सुंदर चित्र बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही सर्वेक्षण की जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से अपील की गई कि शुजालपुर शहर को साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाने में सभी नागरिक अपना सहयोग दें।

कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही:नगर पालिका परिषद अध्यक्ष  बबीता परमार स्वच्छता सभापति  दीप्ति कपिल व्यास पार्षद  गफ्फार भाई दीप्ति कान्वेंट प्राइमरी स्कूल के मैनेजर फादर कुरियन, प्राचार्य सिस्टर जैस और सिस्टर ज्योतिगजेन्द्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा स्वच्छता निरीक्षक  प्रहलाद मालवीय यूनिक वेस्ट मैनेजमेंट सदस्य शुभम सारवान

कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया—

“हम सबने यह ठाना है, शुजालपुर स्वच्छ बनाना है।”