पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार! 15 दिन में रिपोर्ट पेश करें कलेक्टर – न्यायालय का सख्त आदेश, सालीचौका वार्ड 15 केशला की 42.961 एकड़ ज़मीन का मामला
सालीचौका वार्ड 15 केशला में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप पर किसान सभा की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने जिला कलेक्टर नरसिंहपुर को 15 दिन में 42.961 एकड़ भूमि का सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने और अतिक्रमण मिलने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के दस्तावेजों की भी जांच कराने को कहा है। किसान सभा ने फैसले का स्वागत किया।

मूलचन्द मेधोनिया
42.961 एकड़ भूमि विवाद पर अदालत सख्त, अतिक्रमण हटाने का आदेश
सालीचौका।प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर किसान सभा इकाई केशला अध्यक्ष यश लोधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है।
न्यायालय ने कलेक्टर नरसिंहपुर को निर्देश दिया है कि 15 दिन के भीतर 42.961 एकड़ भूमि का सर्वे कर रिपोर्ट पेश करें और अतिक्रमण पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करें।
कोर्ट ने यह भी कहा है कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के दस्तावेजों की गहन जांच हो और यह स्पष्ट किया जाए कि किस अधिकारी की अनुमति से राशि जारी हुई।
किसान सभा ने इस आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि सत्ता के संरक्षण में काबिज दबंगों से शासकीय भूमि मुक्त होने पर आम जनता को राहत मिलेगी।