स्कूल से बंक मारकर पिकनिक मनाने गई 2 छात्राओं की मौत:भदभदा स्पॉट पर डूबने से हुआ हादसा

जबलपुर में नौवीं कक्षा की दो छात्राएं पिकनिक के दौरान पानी में डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। चार छात्राएं मंगलवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वे सीधे भदभदा पिकनिक स्पॉट चली गईं।

स्कूल से बंक मारकर पिकनिक मनाने गई 2 छात्राओं की मौत:भदभदा स्पॉट पर डूबने से हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 9वीं क्लास की दो छात्राओं के शव पिकनिक स्पॉट भदभदा में पत्थरों के बीच फंसे मिले। ये छात्राएं अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ घर में प्रोजेक्ट करने का बोलकर पिकनिक मनाने निकली थीं। इस दौरान इनके बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दो छात्राएं अपनी गाड़ी लेकर चली गईं। जब बाकी दो घर नहीं पहुंची तो तलाश शुरू हुई और फिर उनकी लाशें मिलीं।

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां केंद्रीय विद्यालय खमरिया की 9वीं कक्षा की चार छात्राएं स्कूल जाने का बहाना बनाकर बिना बताए भदभदा फॉल घूमने पहुंचीं, जहां दो छात्राओं की पानी में डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को रांझी क्षेत्र की चार छात्राएं- श्रद्धा कोरी, स्मृति यादव, प्रतिज्ञा ठाकुर और आयुषी सोनवारे, घर से स्कूल जाने का कहकर निकली थीं, लेकिन वे सीधे जमतरा स्थित भदभदा फॉल पहुंचीं। वहां कुछ देर तक चारों ने साथ समय बिताया, फिर वे अलग-अलग घूमने चली गईं। इसी दौरान श्रद्धा और स्मृति का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गईं।

दूसरी ओर, प्रतिज्ञा और आयुषी उस समय फॉल के दूसरे हिस्से में थीं। जब काफी देर तक दोनों सहेलियां नहीं दिखीं तो डर के मारे वे बिना किसी को बताए घर लौट आईं। देर शाम तक जब श्रद्धा और स्मृति घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। पूछताछ में जब यह पता चला कि चारों छात्राएं भदभदा फॉल गई थीं, तो परिजनों ने रांझी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

स्कूल से बंक मारकर पिकनिक मनाने गईं 4 लड़कियां

जबलपुर के खमरिया में मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय की 4 छात्राएं स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन वे स्कूल ना जाकर शहर से 15 किलोमीटर दूर जामताड़ा के पास भदभदा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने निकल गईं. जबकि यह इलाका पूरी तरह से सूनसान वाला है. यह चारों छात्राओं 9वीं क्लास में पढ़ती हैं, इन सभी की उम्र 14 साल के लगभग है. देर शाम जब 2 छात्राएं घर नहीं लौंटी, तो उनके परिजन खोजते हुए उन दो लड़कियों के घर पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि हम लोग प्रोजेक्ट बनाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन पिकनिक मनाने के लिए जामताड़ा के पास भदभदा वॉटरफॉल चले गए थे.

CSP ने कहा-घटनाक्रम जांच का विषय

जबलपुर रांझी सीएसपी सतीश कुमार साहू ने बताया कि " इस बात की जानकारी मंगलवार शाम को हमें मिली थी. चार बच्चियां जामताड़ा के पास भदभदा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गईं थी. जहां से दो बच्चियां तो वापस आ गईं थी, जबकि दो वापस नहीं लौटी थीं. परिजनों की शिकायत पर हमने एफआईआर दर्ज करके बच्चियों की तलाश शुरू की, जहां बुधवार दोपहर तक दोनों के शव मिल गए हैं. सीएसपी ने कहा कि यह घटनाक्रम जांच का विषय है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने बुधवार सुबह एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गोताखोरों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों छात्राओं के शव बरामद किए। श्रद्धा का शव सुबह 11:30 बजे पत्थरों में फंसा मिला, जबकि स्मृति का शव दोपहर करीब 1 बजे निकाला गया। परिजनों ने शव की पहचान की तो घरों में कोहराम मच गया।

एसआई मयंक यादव ने बताया कि दोनों छात्राओं का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मामला हादसे का लग रहा है, हालांकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी तरह की कहासुनी या अन्य कारण तो नहीं था। दोनों अन्य छात्राएं सदमे में हैं और फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।