इंदौर ट्रक हादसे पर CM मोहन यादव का सख्त एक्शन,डिप्टी कमिश्नर, ACP समेत 9 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज :पीड़ितों को मदद का ऐलान
मुख्यमंत्री ने इंदौर जाकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया. इसके अलावा सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में हुए ट्रक हादसे पर सख्त रुख अपनाया है.

एसीपी-टीआई सहित आठ पर निलंबन की कार्रवाई।
अरविंद तिवारी को हटा कर PHQ अटैच कर दिया।
एसीएस से बोले- बेरिकेड लगाकर रोका ट्रक।
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक से हुए हादसे पर 3 लोगों की मौत व कई लोगों के घायल होने की घटना को एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंभीरता से लेते हुए सख्त एक्शन लिया है. उन्होंने इंदौर के कई बड़े पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड व हटाने का आदेश दिया है. साथ ही घायलों का पूरा इलाज व मृतकों को मुआवजे का भी ऐलान किया है.
कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हटा दिया गया है. प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर के यातायात पुलिस उपायुक्त सहित अनेक अधिकारियों, कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. सीएम मोहन यादव ने इसका ऐलान किया. सोमवार को इंदौर में हुए ट्रक हादसे के बाद मंगलवार को पुलिस अधिकारियों पर इसकी गाज गिरी. सीएम ने हादसे के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को हटाते हुए निलंबित कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि इंदौर में सोमवार 15 सितम्बर की रात को तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर दौड़ा. कई लोगों और वाहनों को कुचला जिससे 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हुए. ट्रक नंबर एमपी 09 जेडपी 4069 से यह हादसा हुआ था. टक्कर के बाद एक बाइक फंस गई, जिसमें लगातार रगड़ से ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई. एक व्यक्ति जिंदा जल गया.
घटना के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव आज मंगलवार को इंदौर पहुंचे और अस्पताल जाकर हादसे में घायल हुए लोगों के हालचाल जाने. इसके बाद उन्होंने यातायात पुलिस उपायुक्त अरविन्द तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश सिंह, एएसआई प्रेम सिंह, चन्द्रेश मरावी सूबेदार, दीपक यादव निरीक्षक और ड्यूटी पर तैनात सभी चार कॉन्स्टेबलों को निलंबित कर दिया.
पत्रकार वार्ता में दी यह जानकारी
सीएम मोहन यादव ने कलेक्टर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ सरकार उनके इलाज का खर्च भी देगी. उन्होंने हादसे के दौरान अपना कर्तव्य निभाकर लोगों को बचाने वाले कान्स्टेबल पंकज यादव और ऑटो रिक्शा चालक अनिल कोठारी को पुरस्कृत करने का ऐलान किया.