50 साल पुराने परंपरागत दंगल का भव्य आयोजन, देशभर के नामी पहलवान देंगे चुनौती"गौरीशंकर वर्मा करेंगे उद्घाटन, सुभाष यदुवंशी करेंगे समापन: उरई में दंगल का महापर्व

उरई के श्री घटियावाले महावीर पाठकपुरा में स्व. महेश प्रसाद अवस्थी की स्मृति में जय महावीर समिति द्वारा 2-3 सितंबर को विशाल दंगल आयोजित होगा। यह परंपरा पिछले 50 वर्षों से जारी है। दंगल में दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश के नामी पहलवान हिस्सा लेंगे, साथ ही फ्री स्टाइल और महिला कुश्ती का भी आकर्षण रहेगा। दंगल का उद्घाटन विधायक गौरीशंकर वर्मा तथा समापन भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार को आमंत्रित किया गया है।

50 साल पुराने परंपरागत दंगल का भव्य आयोजन, देशभर के नामी पहलवान देंगे चुनौती"गौरीशंकर वर्मा करेंगे उद्घाटन, सुभाष यदुवंशी करेंगे समापन: उरई में दंगल का महापर्व

"स्व. महेश प्रसाद अवस्थी की स्मृति में जय महावीर समिति आयोजित करेगी विशाल दंगल"

"श्री घटियावाले महावीर पाठकपुरा उरई में 2-3 सितम्बर को गूंजेगा दंगल, देशभर के पहलवान आमने-सामने"

उरई में परंपरागत दंगल का आगाज़, दिल्ली-मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 6 राज्यों के पहलवान होंगे शामिल"

उरई,श्री घटिया वाले महावीर पाठकपुरा उरई में स्वर्गीय महेश प्रसाद अवस्थी की स्मृति में जय महावीर समिति के तत्वावधान में विशाल दंगल का आयोजन 2 व 3 सितंबर को होने जा रहा है यह जानकारी समिति के अध्यक्ष सुशील अवस्थी ने एक प्रेस वार्ता में दी उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पचास वर्षों से अनवरत दंगल का आयोजन होता आ रहा है । इस दंगल में देश के पांच से छै राज्यों के नामी गिरामी पहलवानों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि फ्री स्टाइल कुश्ती का आकर्षण भी देखने को मिलेगा यही नहीं महिला पहलवानों से वार्ता दंगल समिति कर रही है सहमति मिलने की पूरी संभावना है । जिन प्रदेशों के पहलवान आना है उनमें दिल्ली,मध्यप्रदेश,राजस्थान, हरियाणा,पंजाब व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहलवान शिरकत करेंगे ।इसमें प्रमुख रूप से अभिनायक पहलवान यूपी केशरी अंकित मथुरा,आर्यन दिल्ली शिवम् श्यामवीर बुंदेलखंड चंबल केशरी इसके अलावा फ्री स्टाइल कुश्ती के थापा पहलवान और इनके साथ महिला पहलवान के आने की सूचना आ चुकी है । इस दंगल को सफल बनाने में आयोजन समिति का अहम योगदान होता है कड़ी मशक्कत के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिलाने में सहयोगी रहते है । दूर दराज से आए पहलवानों के ठहरने खाने का बंदोबस्त समिति द्वारा किया जाता है । 2 सितम्बर दिन मंगलवार को दंगल का शुभारंभ/ उद्घाटन सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के हाथों होगा,साथ ही 3 सितंबर बुधवार को समापन भाजपा युवामोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी सुभाष यदुवंशी और नगर पालिका उरई के अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी के द्वारा होगा । दंगल में विशेष अतिथि के रूप में जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार को आमंत्रित किया गया है । वार्ता करते समय प्रमुख से नीरज पाठक,प्रदीप दीक्षित,प्रमोद त्रिपाठी,जितेंद्र त्रिपाठी,हरिकिशोर गुप्ता,सचिन बाथम, दीपेंद्र सेंगर,आदि मौजूद थे ।