संघ के शताब्दी वर्ष में मोरटा मंडल में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन
संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर शाजापुर जिले के मोरटा–केवड़ी स्थित हिमालेश्वर धाम में 18 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम के लिए हिंदू सम्मेलन समिति हिमालेश्वर ने पूर्व से व्यापक तैयारियां की थीं।
अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
हिमालेश्वर धाम में संतों के सान्निध्य में जुटा हिंदू समाज, पंच परिवर्तन और सामाजिक समरसता का दिया गया संदेश
शाजापुर मोरटा केवड़ी हिमालेश्वर धाम पर बीते रविवार 18 जनवरी को हुआ विराट हिंदू सम्मेलन संपन्न हिंदू सम्मेलन समिति हिमालेश्वर के कार्यकर्ताओ ने पुर्व से विशेष तैयारीयां पूर्ण की थी कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन राष्ट्रीय संत राजेश्वर जी सनातनी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राधिका तोमर, विद्या भारती के जिला प्रमुख सुनील सेंधव, हिंदू सम्मेलन समिति के प्रभारी कमल कोट, संयोजक ग्राम पंचायत सरपंच रंगलाल पटेल एवं मंडल से जुड़े सभी गांवो से हिंदू समाज के लोग सम्मिलित हुए इसी क्रम में आज हिंदुओं का जनसेलाब दिखाई दिया राजेश्वर जी महाराज ने पंच परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए मंच से हिंदुओं को संबोधित करते हुए कहा बटेंगे तो मिटेंगे जात पात की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई-भाई का संदेश दिया कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारीयां कराने में डॉक्टर रामबाबू दांगी, अजय जी देथलिया मंडल कार्यवाह, गोविंद जी दांगी मंडल व्यवस्था प्रमुख, भाजपा के पदम जी डांगी, मोहन जी मेमोरिया जनपद सदस्य, राजेश जी आचार्य, भा.किसान संघ के सूरजसिंह जी दांगी, अशोक जी सिसोदिया मंडल शारीरिक प्रमुख, सागर जी सिसोदिया, अर्जुन जी शेखावत, भरत कीर पत्रकार, कमल आचार्य एवं कार्यक्रम का संचालन एवं आभार दुर्गाप्रसाद दांगी ने किया उक्त कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस