राज्यपाल मंगुभाई पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक,भाषण के दौरान मधुमक्खियों का हमला, कुलगुरु बोले- मधुमक्खियां भी हमारे साथ थीं
विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्यपाल के आगमन के लिए कई महीनों से तैयारियां की थीं। इसके बावजूद, मंच और आसपास के क्षेत्र में मौजूद मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई थी। घटना के संबंध में पूछे जाने पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राकेश कुशवाह ने कहा, "प्रकृति और मधुमक्खियां भी हमारे साथ थीं।"
छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (MCBU) में आयोजित पंचम दीक्षांत समारोह के दौरान मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया
मध्य प्रदेश के छतरपुर में शुक्रवार को आयोजित महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल जब मंच से संबोधन दे रहे थे, तभी मधुमक्खियों का झुंड लगातार उन्हें परेशान करता रहा। सुरक्षा कर्मी फाइल और कागजों से मधुमक्खियों को उड़ाते नजर आए। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने की व्यवस्था नहीं
राज्यपाल के आगमन की तैयारियां विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कई महीनों से की जा रही थीं। इसके बावजूद मंच और आसपास के क्षेत्र में मौजूद मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। एक संवेदनशील कार्यक्रम में इस तरह की लापरवाही सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल देती है।
कुलगुरु का विवादित बयान
घटना के बाद जब विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राकेश कुशवाह से इस मामले में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,'प्रकृति और मधुमक्खियां भी हमारे साथ थीं।' उनके इस बयान को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिली। उनका बयान कई लोगों को गैर-जिम्मेदाराना लगा और इसे गंभीर सुरक्षा चूक को हल्के में लेने जैसा बताया जा रहा है।
दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद थे छात्र और शिक्षक
राज्यपाल मंगुभाई पटेल शुक्रवार को विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने छतरपुर पहुंचे थे। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। अब इस पूरे मामले में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जब पहले से जानकारी थी, तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस