तीन मंजिला घर में भीषण आग, 11 साल के बच्चे की दम घुटने से मौत; कई घायल
जूनी इंदौर इलाके में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक घर में आग लग गई। हादसे के वक्त घर में परिवार के छह सदस्य थे। इनमें से 11 साल के एक बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई। हादसा जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के विजय पैलेस में रात 2 बजे हुआ।
 
                                जूनी इंदौर के विजय पैलेस में शुक्रवार-शनिवार की रात एक घर में भीषण आग लग गई। घर में रखे कबाड़ में लगी आग के कारण पूरा घर धुएं से भर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर के जूनी इंदौर इलाके में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक घर में आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना में दम घुटने से परिवार के एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार के 5 अन्य सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
रात 2 बजे कबाड़ में लगी आग
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के विजय पैलेस में रात करीब 2 बजे एजाज खान के घर में यह हादसा हुआ। जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक, घर में रखे कबाड़ और स्पंज के सामान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। स्पंज होने के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
धुएं में घुट गया पूरा परिवार
आग लगने के कारण पूरे घर में घना धुआं भर गया। जिस कमरे में एजाज खान का परिवार और बच्चे सो रहे थे, वहां भी धुआं भर जाने से सभी का दम घुटने लगा। घटना के बाद परिवार के लोग जागे और उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। इस बीच, पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
एक बच्चे की मौत, 4 की हालत नाजुक
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार के सभी 6 घायल सदस्यों को एम्बुलेंस से चोइथराम अस्पताल पहुंचाया। जूनी इंदौर थाना टीआई अनिल गुप्ता के मुताबिक, हादसे में 11 वर्षीय रहमान की दम घुटने से मौत हो गई। घायलों में एजाज खान, उनकी पत्नी अनीशा बी, दो बेटियां अल्फिया और आफशीन, और एक बेटा रियान शामिल हैं। एजाज की स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन उनकी पत्नी, दोनों बेटियों और बेटे रियान की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इन चारों को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी
एजाज के रिश्तेदार मोहम्मद अबरार ने बताया कि उन्हें रात दो बजे के बाद फोन आया। जब वे मौके पर पहुंचे तो पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मची थी। उन्होंने आशंका जताई है कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            