सुधर जाओ- नहीं सुधरे तो यमराज के दरवाजे खुले हैं, कभी भी बुलावा आ जाएगा, विधानसभा में CM योगी का विपक्ष पर हमला
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। कानून-व्यवस्था, माफिया कार्रवाई और विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि यूपी अब सुधर चुका है। अपराधियों को चेताया कि नहीं सुधरे तो यमराज का बुलावा तय है।
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पूजा पाल, माफिया, भर्ती, बिजली और AQI जैसे मुद्दों पर सदन में जोरदार बहस देखने को मिली।
लखनऊ: यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "जो भी कब्जा करेगा, उसे नहीं छोड़ूंगा. अवैध कब्जे पर बुलडोजर को चलने से कोई नहीं रोक सकता. आज दुनिया कह रही है कि यूपी अच्छा कर रहा है. आज यूपी में सुरक्षा का माहौल है." सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमले बोलते हुए कहा कि "इधर उधर की बात न कर, ये बात काफिला क्यों लुटा. क्या पूजा पाल पीडीए का हिस्सा नहीं थी."
सीएम योगी ने साल 2017 से पहले और आज की सरकार की तुलना की
सीएम योगी ने कहा, "2017 से पहले, उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की सोच बहुत अच्छी नहीं थी. आज, चाहे इस तरफ के लोग हों या उस तरफ के, जब वे राज्य से बाहर जाते हैं, या राज्य के अंदर भी, तो आपको लोग ज़रूर यह कहते हुए सुनेंगे कि यहां सुरक्षा का माहौल है. यह सरकार की प्राथमिकता है, और आपने जो दूसरा पॉइंट बताया, अतिक्रमण करने की प्रवृत्ति, मैं आपको इस बात का भरोसा दिलाता हूं, जो भी किसी स्मारक, किसी ऐतिहासिक जगह पर अतिक्रमण करेगा, चाहे वह कोई भी हो, मैं उसे नहीं छोड़ूंगा."
"सपा ने पूरे राज्य के लिए पहचान का संकट खड़ा किया"
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "स्वाभाविक रूप से, जब आप विपक्ष में होते हैं, तो आपको सरकार के हर अच्छे काम की आलोचना करनी पड़ती है. नहीं तो, विपक्ष में होने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. करीब 9 साल पहले, समाजवादी पार्टी इस तरफ थी, और BJP उस तरफ थी. अगर आपने वही सलाह जो आज आप यहां दे रहे हैं, उस समय समाजवादी पार्टी के मुखिया और सरकार चलाने वाले लोगों को दी होती, तो शायद इस राज्य को भी फायदा होता."
सीएम योगी ने कहा, "मैं समाजवादी पार्टी और विपक्ष से कहना चाहूंगा, "तू इधर-उधर की बातें मत कर, यह तो बता कि यह काफिला क्यों लूटा" समाजवादी पार्टी बिखर गई और अव्यवस्थित हो गई. इसने पूरे राज्य के लिए पहचान का संकट पैदा कर दिया. जो अराजकता का तांडव हुआ, उसके लिए कौन ज़िम्मेदार था?"
बांग्लादेश में हिंदू की हत्या पर चुप हैं गाजा पर आंसू बहाने वाले'
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा-तुष्टिकरण की नीति के कारण ही पाकिस्तान और बांग्लादेश का निर्माण हुआ। बांग्लादेश में एक दलित हिंदू को पीटकर मार दिया गया लेकिन जो लोग गाजा पट्टी पर आंसू बहाते थे उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला क्योंकि उन लोगों के लिए दलित, किसान और महिलाएं सब एक वोट बैंक हैं। तुष्टिकरण की नीति के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ है। अगर विभाजन न होता तो हिंदुओं पर अत्याचार न होता। जब हम लोग बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों और रोहिंग्याओं का निकालेंगे तो यही लोग आंसू बहाएंगे क्योंकि इनमें से कई तो इन लोगों के वोट बैंक होंगे।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस