जिलाधिकारी ने किया 69वीं मंडलीय विद्यालयी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ, जालौन ने 8 गोल्ड सहित 14, ललितपुर ने 6 गोल्ड सहित 15 पदक जीते
उरई के रामजी लाल पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज स्थित आरएलपी शूटिंग रेंज में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निशाना साधकर 69वीं मंडलीय विद्यालयी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को बढ़ाते हैं। नवंबर 2025 तक जालौन में अत्याधुनिक शूटिंग रेंज तैयार होगी। प्रतियोगिता में जालौन ने 8 स्वर्ण सहित 14 और ललितपुर ने 6 स्वर्ण सहित 15 पदक जीते। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने किया 69वीं मंडलीय विद्यालयी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ — जालौन ने 8 गोल्ड सहित 14, ललितपुर ने 6 गोल्ड सहित 15 पदक जीते
उरई । राजेंद्र नगर स्थित रामजी लाल पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज की आरएलपी शूटिंग रेंज में 69वीं मंडलीय विद्यालयी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निशाना साधकर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेडल जीतना एक उपलब्धि है, लेकिन किसी खेल में भाग लेना उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करते हैं। मुझे विश्वास है कि आप सभी खिलाड़ी न केवल मंडल बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। जालौन में नवंबर 2025 तक अत्याधुनिक शूटिंग रेंज का निर्माण पूरा हो जाएगा, जहां और भी उच्चस्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में पीपसाइट राइफल स्पर्धा में जालौन ने 8 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक जीते, जबकि ललितपुर ने 6 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक अपने नाम किए।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, संस्थापक हरिओम पांडे, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रबंधक आरएलपी शूटिंग रेंज दीपक पांडे, कृष्ण इंटर कॉलेज चौरासी के प्रबंधक अरुण कुमार त्रिपाठी ‘लला महाराज’, अभिषेक दीक्षित, शारीरिक शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल, राजेश सिंह चंदेल, बीनू व्यास, अजय राजपूत, श्रीकांत, जितेंद्र, मोहित राजपूत, साक्षी तोमर, मुस्कान, अनुष्का, भावना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में अंशिका, संस्कृति, वैष्णवी, स्तुति, हर्षिता, नंदिनी, दीपाली, सृष्टि, राजा, यशिका, उमेश, लोकेंद्र, दीपक, पियूष, सौरव, यशवंत, रोहित, रामरतन, सौरभ, पीहू, राधिका, गोरी, पारुल, देवराज प्रजापति सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए।