भागीरथपुरा केस पर सियासत तेज: 17 जनवरी को राहुल गांधी पीड़ितों से मिलेंगे, CM का हमला—‘राजनीति बंद करे कांग्रेस’

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर के भागीरथपुरा आएंगे। वे यहां दूषित जल से मृत लोगों के स्वजन से भेंट करेंगे। साथ ही नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

भागीरथपुरा केस पर सियासत तेज: 17 जनवरी को राहुल गांधी पीड़ितों से मिलेंगे, CM का हमला—‘राजनीति बंद करे कांग्रेस’

राहुल गांधी का भागीरथपुरा दौरा तय, 17 जनवरी को पीड़ितों से मुलाकात; CM ने कहा—‘कांग्रेस को राजनीति से फुर्सत नहीं’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे और दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। इस दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश में मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

प्रदेश के हर ब्लॉक में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास रखेंगे। साथ ही गांधी प्रतिमाओं के सामने धरना देकर भजन गाएंगे। इस दौरान इंदौर जल कांड में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।

कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने बताया कि राहुल गांधी के इंदौर आगमन की तारीख एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) की तरफ से तय हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी पुष्टि कर दी है।

प्रदेश कांग्रेस नेताओं का कहना है, 17 जनवरी को राहुल गांधी के इंदौर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इस दौरान वे मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी ने कई अन्य मुद्दों पर भाजपा और राज्य सरकार की तगड़ी घेराबंदी करने की योजना तैयार की है। इन्हीं आंदोलन की तैयारियों को लेकर हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक भी की थी। कांग्रेस पार्टी इंदौर की इस त्रासदी के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मेयर पुष्यमित्र भार्गव को जिम्मेदार बताते हुए दोनों नेताओं के इस्तीफे मांग रही है। इसके लिए कांग्रेसी पिछले कई दिनों से प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। 

कार्यक्रम को होगा लाइव टेलीकास्ट

अब राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर पहुंचेंगे. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और संगठन प्रभारी डॉ. संजय कामले ने बताया कि, ''17 जनवरी को मध्य प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला स्तर पर एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा. यह उपवास दूषित पेयजल से हुई जनहानि और प्रशासनिक लापरवाही एवं बीजेपी सरकार की संवदेनहीनता के विरोध में किया रहा है. इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे. राहुल गांधी प्रभावित परिवारों से मुलाकात के बाद जिला मुख्यालय में उपवास कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसका लाइव टेलीकास्ट जिला मुख्यालयों में किया जाएगा.''

आपदा में अवसर तलाश कर लाशों पर राजनीति कर रही कांग्रेस: मुख्यमंत्री

इस बीच, इंदौर में नर्मदा के चौथे चरण के कार्यों का भूमिपूजन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग राजनीति के चलते आपदा में अवसर खोज रहे हैं। कांग्रेस लाशों पर राजनीति कर रही है। इंदौरवासी इसे सहन नहीं करेंगे। सकारात्मक विरोध होना चाहिए लेकिन कांग्रेस यह नहीं करेगी।