मध्य प्रदेश में दलितों पर बढ़ते अत्याचार — भाजपा सरकार मौन क्यों? भाकपा ने जताया कड़ा रोष
भाकपा का तीखा बयान – भाजपा और RSS का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब
मध्य प्रदेश में दलितों पर लगातार बढ़ते अत्याचार की भाकपा द्वारा कड़ी भर्त्सना
भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश में दलितों ,कमजोर ,वंचित तबकों पर लगातार बढ़ते अत्याचार की वारदातों की कड़ी भर्त्सना कर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।*
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि " मध्य प्रदेश में दलितों,कमजोर ,वंचित तबकों पर लगातार बढ़ते अत्याचार चिंताजनक हैं।भाजपा सरकार इन वारदातों को रोकने में अक्षम साबित हुई है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इसकी कड़ी भर्त्सना करती है।विगत दिनों कटनी के सलीमनाबाद थाना क्षेत्र में एक सरपंच के बेटे ने एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की और पीड़ित के मुंह पर पेशाब कर उसे प्रताड़ित किया।इसी तरह दमोह जिले के सतरिया गांव में दलित को पांव धुलवाकर गंदा पानी पीने के लिए मजबूर करने की वारदात हुई है।मध्य प्रदेश के सीधी तथा अन्य क्षेत्रों में भी दलितों पर अत्याचार और प्रताड़ना की वारदातें होती रहती हैं।मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार इन वारदातों के प्रति संवेदनहीन और अगंभीर साबित हुई है।दलितों का संरक्षण करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता में नहीं है ।भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का मूल चरित्र दलित विरोधी है ।दलितों पर अत्याचार करने वाले अधिकांश अपराधी भाजपा के नेता ,कार्यकर्ता या भाजपा से सम्बद्ध लोग हैं।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दलितों पर अत्याचार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और दलितों ,कमजोर ,वंचित तबकों को समुचित संरक्षण देने की मांग की है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस