रक्षाबंधन से पहले घर लौट रहे IAS अभ्यर्थियों को ट्रक ने रौंदा, कटनी में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
मध्य प्रदेश के कटनी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां रक्षाबंधन से पहले बुधवार को घर लौटते समय ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए। घटना के बाद ट्रक सहित चालक फरार हो गया और हाइवे पर जाम लग गया।

एमपी के कटनी स्थित पीरबाबा दरगाह रोड आज शाम 5 बजे के लगभग ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक रहा कि दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरे. दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों की चीख निकल गई.
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां पीरबाबा बाय-पास में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवक के सिर धड़ से अलग हो गए। वहीं घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक IAS की तैयारी कर रहे दो युवक जबलपुर से कटनी अपने घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक सवार ने एक्टिवा को इतना जोरदार टक्कर मारी कि दोनों युवकों का सिर धड़ से अलग हो गया। मामले की जानकारी लगते ही झिंझरी चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक संदीप विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक क्रमांक MP20 HB 6503 को जब्त करते हुए उसे थाना परिसर खड़ा करवाया है। मृतक की पहचान बरही थाना क्षेत्र के उबरा ग्राम निवासी आदित्य चतुर्वेदी और शुभम मिश्रा के रूप में हुई। दोनों एक्टिवा से पीरबाबा की ओर जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी। दोनों शव एक दूसरे से करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरा तो वही एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए।
वहीं मृतक शुभम के चाचा शंकर मिश्रा ने बताया कि आदित्य चतुर्वेदी और भतीजा शुभम मिश्रा जबलपुर में रहकर IAS की तैयारी करते थे। 9 तारीख को रक्षाबंधन पर्व है तो दोनों पर्व के लिए ग्राम उबरा लौट रहे थे। तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए। इसमें दोनों की मौत हुई है। दोनों शव के सिर धड़ से अलग मिले हैं। पुलिस और NHAI की टीम ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।