राहुल गांधी को नाना-नानी के पास भेज देना चाहिए': सीएम यादव का तंज, बोले- सर्जिकल स्ट्राइक में जाते तो बम के नीचे सब पता चल जाता

सीएम डॉ मोहन यादव ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी से सीखना चाहिए, जिन्होंने कई मंत्रियों और नेता विपक्ष के साथ काम किया था कि विपक्ष में कैसे रहा जाता है। कांग्रेस को माफी मांगनी होगी। राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए। अगर कोई शंका थी, तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए था। बम के नीचे, तो सब पता चल जाता। अब वे चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं।

राहुल गांधी को नाना-नानी के पास भेज देना चाहिए': सीएम यादव का तंज, बोले- सर्जिकल स्ट्राइक में जाते तो बम के नीचे सब पता चल जाता

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए गलत बयान दे रहे हैं। इतनी ही परेशानी है, तो उन्हें अपने नाना-नानी के पास चले जाना चाहिए। इस जगत में रहने का उन्हें कोई हक नहीं है।

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मुरैना दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर गलत बयान देते हैं। अगर उन्हें इतनी परेशानी है, तो अपने नाना-दादी और पिता के पास चले जाना चाहिए। इस जगत में रहने का उन्हें कोई हक नहीं है। दरअसल सीएम यादव मुरैना में हाइड्रोजन यूनिट के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया।दूसरी ओर, नादान विपक्ष और राहुल गांधी तरह-तरह के प्रपंच रच रहे हैं। राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए। अगर कोई शंका थी, तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए था। बम के नीचे, तो सब पता चल जाता। अब वे चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं।

राहुल गांधी पर तीखे तेवर

सीएम ने कहा कि राहुल गांधी तरह-तरह के प्रपंच रचते हैं। पहले उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए और अब चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल कर रहे हैं। यदि उन्हें शंका थी तो सर्जिकल स्ट्राइक के समय वहां चले जाना चाहिए था। बम के नीचे खड़े होकर सब पता चल जाता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार का सिलसिला लगातार जारी है। राहुल गांधी को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी से सीखना चाहिए, जिन्होंने विपक्ष और मंत्रियों के साथ मिलकर लोकतंत्र की मर्यादा निभाई थी।

मुरैना को मिलेंगे बड़े प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जिले में 101 हेक्टेयर का एक नया औद्योगिक पार्क बनाया जा रहा है। इसके साथ ही पिपरसेवा में 157.5 करोड़ की लागत से 500 मेगावाट का सोलर प्लांट भी 2030 तक तैयार होगा। उन्होंने कहा कि कभी मुरैना-चंबल क्षेत्र में उद्योगपति आना नहीं चाहते थे, क्योंकि कांग्रेसियों ने यहां डाकुओं को जमीन दे रखी थी। लेकिन अब समय बदल रहा है और बड़े उद्योगपति यहां निवेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि मुरैना में करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है और यहां शनि लोक भी बनाया जाएगा।

धार्मिक स्थलों का करेंगे दौरा

भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव शनि मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए। इसके बाद वे पोरसा पहुंचकर ग्राम रजौधा में सांदीपनी स्कूल का लोकार्पण और आसमानी माता मंदिर के दर्शन करेंगे। यह मंदिर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पैतृक गांव में स्थित है।