बेमौसमी बारिश से फसलें तबाह, किसानों ने मांगा मुआवजा : मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई
उरई (जालौन) में बेमौसमी बारिश से किसानों की मटर, धान, तिल और चने की फसलें बर्बाद हो गईं। जनसंघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए प्रति एकड़ 30 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग की।
बेमौसमी बारिश से फसलें तबाह, किसानों ने मुआवजा व भूमाफियाओं पर कार्रवाई की उठाई मांग
उरई (जालौन)। जनपद जालौन में हुई बेमौसमी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस संबंध में जनसंघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में किसानों को मुआवजा देने और भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।ज्ञापन में बताया गया है कि भारी बारिश से मटर, धान, तिल और चने की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। किसानों का बीज और खाद भी गल गया है, जिससे वे आर्थिक संकट में फंस गए हैं। किसानों ने मांग की है कि प्रति एकड़ 30 हजार रुपये मुआवजा तत्काल राहत के तौर पर दिया जाए।पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जिले में खाद की किल्लत बनी हुई है, जिससे किसान ब्लैक मार्केट से नकली खाद लेने को मजबूर हैं। उन्होंने नकली खाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पर्याप्त मात्रा में वास्तविक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है।इसके अलावा, ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अन्ना पशु खुले घूम रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सड़कों के गड्ढा-मुक्त करने के मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद जिले की सड़कों की स्थिति ज्यों की त्यों है। वहीं, कई ग्रामों में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफिया कब्जे कर रहे हैं, जिन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।जनसंघर्ष मोर्चा के गिरेन्द्र सिंह कुशवाहा, रामकृष्ण शुक्ला ,वीर पाल सिंह यादव दादी, सुधीर अवस्थी,देवेंश चौरसिया, देवेंद्र शुक्ला, इप्टा केंद्रीय कमेटी के सदस्य राज पप्पन अनिल शर्मा,नत्थू सिंह कुशवाहा,अशोक गुप्ता महाबली आर.बी.कुशवाहा,महेन्द्र कठेरिया माताप़साद प़जापति चुन्ना हुसैन,कृष्णपाल सिंह उदयराज,ने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो3दिसम किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस